Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Prithvi Shaw Cryptic Message After MCA Disciplinary Accusations says Full Opinions With Half Facts

राज खुलने पर पृथ्वी शॉ को लगी मिर्ची, आलोचकों को फिर दिया मुंहतोड़ जवाब

  • पृथ्वी शॉ ने एमसीए अधिकारी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। शॉ का मानना है कि लोगों को पूरी बात पता नहीं है और आधे-अधूरे तथ्यों के साथ अपनी राय दे रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on

बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले कुछ सप्ताह से अपनी फॉर्म और फिटनेस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पृथ्वी शॉ खराब फिटनेस के कारण काफी आलोचना झेल रहे हैं और कई लोग भारतीय टीम से उनके बाहर होने की वजह भी यही मानते हैं। मुंबई की 16 सदस्यीय विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शॉ को जगह नहीं मिली थी। टीम में चयन नहीं होने पर शॉ काफी निराश थे और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये गुस्सा निकाला था। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे। इस बीच मुंबई क्रिकेट संघ ने शॉ को टीम में शामिल ना करने के पीछे की वजह बताई है लेकिन पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है, जिसके बाद इस मामले को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है।

मुंबई क्रिकेट संघ ने विजय हजारे ट्रॉफी की टीम से बाहर किये जाने पर पृथ्वी शॉ की भड़ास को तूल नहीं देते हुए कहा था कि वह लगातार अनुशासन तोड़ता रहा है और अपना दुश्मन खुद है। एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि खराब फिटनेस, रवैये और अनुशासन मसले के कारण कई बार टीम को मैदान पर उसे छिपाने पर मजबूर होना पड़ता था।

अधिकारी ने कहा, ''सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम दस फील्डरों के साथ खेल रहे थे क्योंकि शॉ को छिपाना पड़ता था। गेंद उसके पास से निकल जाती थी और वह पकड़ नहीं पाता था। बल्लेबाजी के दौरान भी उसे गेंद तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। उसकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है और अलग अलग खिलाड़ी के लिये अलग नियम नहीं हो सकते। टीम में सीनियर खिलाड़ी भी उसके रवैये की शिकायत करने लगे थे।’’

ये भी पढ़ें:2012 में अश्विन ने खुद से किया था ये वादा, BCCI ने शेयर किया स्पेशल वीडियो

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ नियमित तौर पर अभ्यास सत्रों से नदारद रहे और पूरी रात बाहर रहने के बाद सुबह छह बजे टीम होटल पहुंचते थे।

अधिकारी के दावे के वायरल होने के बाद शॉ ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी पोस्ट की। शॉ ने लिखा, ''अगर आप इसे पूरी तरह से नहीं समझते हैं, तो इस पर बात न करें। कई लोगों के पास पूरी राय होती है, लेकिन तथ्य आधे-अधूरे होते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें