Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमRicky Ponting on the current India batters inability to play spin they are not playing as much spin bowling as they did

स्पिनर के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज क्यों हो रहे फ्लॉप, रिकी पोंटिंग ने IPL को वजह माना

  • रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी स्पिनर के खिलाफ इसलिए संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि शायद भारत में अब तेज गेंदबाजों को बल्लेबाज ज्यादा खेलते हैं और स्पिनर को कम खेल रहे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 08:41 PM
share Share

भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाजों को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया, जिसके बाद मौजूदा बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी पर काफी सवाल उठे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय बल्लेबाजों द्वारा स्पिन ना खेलने के पीछे की कई वजहें बताई हैं।

न्यूजीलैंड से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा कि स्पिनरों को खेलने में भारतीय बल्लेबाज कमजोर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह (वाइटवॉश) एक बात तो जाहिर करता है कि अच्छी गुणवत्ता वाली स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भारत की कमजोरी को उजागर किया है। ऐसा लगता है कि अब भारत के आधुनिक बल्लेबाज स्पिन को उस तरह से नहीं खेल पा रहे जैसे भारतीय बल्लेबाज खेला करते थे। शायद अब भारत की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार अधिक हैं। वे पहले की तरह स्पिन गेंदबाजी नहीं खेल रहे हैं। शायद यह आईपीएल या आईपीएल क्रिकेट की वजह से है, जिससे युवा खिलाड़ी इस तरह से खेल सीख रहे हैं, न कि जिस तरह से 15 या 20 साल पहले खिलाड़ी सीखते थे।"

ये भी पढ़ें:'महान खिलाड़ियों पर अंगुली नहीं उठा सकते', विराट कोहली की फॉर्म पर पोंटिंग बोले

श्रीलंका के खिलाफ इस साल वनडे सीरीज में भी भारतीय बल्लेबाज स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 30 में से 27 विकेट स्पिनर के खिलाफ गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खिताब के सूखे को खत्म करने पर टिकी हैं। भारत ने 2014-15 से सभी चार सीरीज जीती हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 में हुई सीरीज भी शामिल है।

भारत को हालांकि पिछली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार अपनी सरजमीं पर 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा जिसके बाद पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास मेहमान टीम को हराने का बेहतर मौका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें