रोहित शर्मा की चोट पर आकाशदीप ने दिया लेटेस्ट अपडेट, फैंस का टेंशन हुआ कम
- आकाशदीप ने कप्तान रोहित शर्मा की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया है कि कप्तान को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है और इसको लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न में खेला जाएगा। हालांकि मैच से कुछ दिन पहले भारतीय खेमे से टेंशन वाली खबर सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा को बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान चोट आई है। रविवार को आकाशदीप ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कहा, ''जब आप खेलते हैं तो चोटें लगती हैं। ये चिंता का विषय नहीं है। इसके अलावा गेंदबाज ने रोहित और विराट कोहली से नेट सेशन के दौरान मिले फीडबैक के बारे में बताया, जिससे उन्हें मैच में खुले दिमाग से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली।
बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाएं घुटने में चोट लगी। जिसके बाद वह चेयर पर बैठे नजर आए और चोट पर आईसपैक भी लगाते हुए देखा गया। रोहित को इस दौरान दर्द भी हो रहा था।
उन्होंने कहा, ''रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा मेरी गेंदबाजी को लेकर दिये गये फीडबैक से मदद मिलती है। वे दोनों नेट में मदद करते हैं, चाहे मैं हूं या हर्षित राणा और इस वजह से हमें गेंदबाजी करने में मदद मिलती है। जब दिमाग में ज्यादा विचार नहीं चल रहे होते हैं तो हम मैच में खुले दिमाग से प्रदर्शन कर सकते हैं।"
आकाशदीप ने कहा, ''टीम में मेरी भूमिका सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना है। मुझसे कम शॉर्ट गेंदें डालने के लिए कहा गया है। हमें गेंद से काफी मदद मिलती है और हम शॉर्ट बॉल फेंकने के बजाय इसका इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। मुझे केवल विरोधी टीम को अच्छी गेंदें फेंकने में मजा आता है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।