रवि शास्त्री की तारीफ और गौतम गंभीर पर हमला...ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने फिर चला टीम इंडिया को दबाने का पैंतरा
- ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने रवि शास्त्री की तारीफ की है और हेड कोच गौतम गंभीर पर हमला किया है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने एक तरह से फिर से टीम इंडिया को दबाने का पैंतरा चला है। पूर्व क्रिकेटर भी ऐसा ही बयान दे रहे हैं।
जब भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होती है तो वहां के पूर्व क्रिकेटर, मौजूदा क्रिकेटर और मीडिया टीम इंडिया पर चौतरफा दबाव बनाने की कोशिश करती है। वे ज्यादातर समय इसमें कामयाब हो जाते हैं और उनको सफलता मिल जाती है, लेकिन पिछली दो सीरीजों में मेजबानों को मुंह की खानी पड़ी है। ऐसे में इस दबाव से निकलने के लिए उन्होंने भारत के खिलाफ पुराना पैंतरा आजमाना शुरू कर दिया है। उन्होंने अब खिलाड़ियों को छोड़कर कोच गौतम गंभीर को निशाना बनाने की कोशिश की है। ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा है कि भारत इस बार पागलपन कर रहा है। उन्होंने रवि शास्त्री की तारीफ की है, लेकिन गंभीर पर निशाना साधा है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को इस बात से दिक्कत हुई है कि भारतीय टीम ने कई दिन तक WACA में बंद दरवाजों के पीछे अपनी प्रैक्टिस की। इसमें किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियन और भारतीय मीडिया को भी दूर रखा गया। हालांकि, भारतीय टीम के लिए ये कोई नई बात नहीं है। इसका जिक्र खुद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने फॉक्स क्रिकेट पर किया और कहा कि भारत ऐसा करता रहा है। वह आईपीएल में भी यही रणनीति अपनाते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर राइटर रॉबर्ट क्रैडॉक की बात पर अपना पक्ष रखा था।
क्रैडॉक ने कहा, "भारत को यहां आए एक सप्ताह हो गया है और उसने एक शब्द भी नहीं बोला है। मुझे लगता है कि आधुनिक दुनिया में अगर आप किसी बड़े दौरे पर आ रहे हैं...खासकर उस समय जब टेस्ट क्रिकेट लाइफ सपोर्ट पर है। इस बारे में बात करें, वहां जाएं। मुझे लगता है कि यह अक्षम्य है। उन्हें इस शुरुआती चरण में दौरे का प्रचार करना चाहिए।" इसी पर कैंडिस ने कहा कि भारत ऐसा करता रहा है। क्रैडॉक ने आगे सवाल किया कि क्या गंभीर भारतीय खिलाड़ियों के साथ वही समीकरण साझा करते हैं जो शास्त्री करते थे? उन्होंने कहा कि वे दो सीरीज यहां जीते और समय समय चीजें अलग थीं।
क्रैडॉक ने गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा, "मैंने अभी तक कोई क्रिकेट टीम यहां आकर ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए नहीं देखी है। पिछली दो बार जब भारत यहां आया था, तब रवि शास्त्री ने उस टीम को कोचिंग दी थी, उन्हें ऑस्ट्रेलिया से प्यार था। उसे चैपल से प्यार था, उसे डग वाल्टर्स से प्यार था, उनको बाहर जाना पसंद था और वह टीम को अपने साथ लेकर आए थे। आप उन्हें रात में आउटिंग करते हुए देखेंगे और इसी रवैये की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतीं। उसे ऑस्ट्रेलिया से डर नहीं था, उसे ऑस्ट्रेलिया से प्यार था। मौजूदा कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में यह थोड़ा अलग है। मुझे नहीं लगता कि वह खिलाड़ियों के बीच शास्त्री जितना लोकप्रिय हैं और यह लंबे दौरे पर बहुत मायने रखता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।