Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah to lead Team India in Perth in Absence of Rohit Sharma ICC unveil Border Gavaskar Trophy with Pat Cummins

रोहित शर्मा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी होगा पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया का कप्तान, ICC ने कर दिया कन्फर्म

  • रोहित शर्मा नहीं, बल्कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे। ICC ने इसकी पुष्टि की है। जसप्रीत बुमराह ही ट्रॉफी के साथ पैट कमिंस के साथ खड़े नजर आए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 10:24 AM
share Share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है कि रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है। आईसीसी ने जानकारी दी है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान पर्थ टेस्ट मैच में होंगे। आईसीसी ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी को अनावरण किया है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में पैट कमिंस और भारतीय कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह नजर आए।

आईसीसी ने ये तस्वीर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई से भी पहले शेयर की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं। इससे ये आधिकारिक तौर पर कन्फर्म हो जाता है को रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रोहित शर्मा को पांचों टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया था और वे टीम के कप्तान भी नियुक्त किए गए थे। आईसीसी ने ट्रॉफी अनवील करते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा, “अब एक दिन से भी कम समय इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को शुरू होने में बाकी है। आप किसे चीयर कर रहे हैं?”

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए एक टेस्ट और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में वे एक टेस्ट मैच में कप्तान थे, क्योंकि रोहित शर्मा कोरोना से उबर नहीं पाए थे। उस मैच में बुमराह की कप्तानी में भारत को हार मिली थी, लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने भारत को दो मैचों में जीत दिलाई थी। वहीं, अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण अभी मुंबई में हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ेंगे। अभ्यास मैच खेलकर वे पिंक बॉल टेस्ट से एडिलेड में खेलते नजर आएंगे। 22 नवंबर से पहला टेस्ट खेला जाना है और दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें