Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pooja Vastrakar misses out T20 World Cup match against pakistan confirms harmanpreet kaur

टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में चोटिल हुईं पूजा वस्त्राकर, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से हुईं बाहर

  • भारतीय टीम की स्टार तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गईं हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान बताया कि वह चोट से रिकवर कर रही हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 04:14 PM
share Share

पाकिस्तान ने रविवार को महिला टी-20 विश्वकप के सातवें मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले का हिस्सा नहीं है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान बताया कि पूजा वस्त्राकर चोट से रिकवर कर रही हैं। दोनों टीमें इस मैच में एक-एक बदलाव के साथ उतर रही है। भारतीय टीम में चोटिल पूजा वस्त्राकर की जगह संजीवन सजना को एकादश में शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने डायना बेग की जगह अरूब शाह को एकादश में शामिल किया है।

पूजा वस्त्राकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में गेंदबाजी की थी। लेकिन सिर्फ एक ओवर करने के बाद उन्होंने बॉलिंग नहीं की। पूजा ने एकमात्र ओवर में नौ रन दिए। बल्लेबाजी में उन्होंने सात गेंद में आठ रन का योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में गर्मी से परेशान हुए तेज गेंदबाज गस एटिंकसन, बताई कैसी है तैयारी

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस के बाद कहा हम अच्छा स्कोर बनाकर यह मैच जितने का प्रयास करेंगे। मैं इस मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे। हमारे पास अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, पूजा नहीं खेल रही है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश:- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह।

पाकिस्तान एकादश:- मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमाइमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, अरूब शाह और सादिया इकबाल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें