पाकिस्तान में गर्मी से परेशान हुए तेज गेंदबाज गस एटिंकसन, बताई कैसी है तैयारी
- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटिंकसन पहली बार विदेशी सरजमीं पर उतरने के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि पाकिस्तान की गर्मी से उनका हाल बुरा हो गया है। हालांकि दूसरे दिन ट्रेनिंग में वह अच्छा महसूस कर रहे थे।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सात अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने पहले मैच के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटिंकसन पहली बार विदेशी सरजमीं पर खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि पाकिस्तान की गर्मी की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। एटिंकसन ने जुलाई में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एटिंकसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 45 रन देकर सात विकेट लिए थे। एटिंकसन 6 टेस्ट मैच में 34 विकेट झटक चुके हैं। गस एटिंकसन ने पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर वीडियो में कहा, ''इंग्लैंड से ज्यादा गर्मी हैं यहां। मौसम यहां खराब है। लेकिन यहां पर बहुत गर्मी है। कल हमारा अच्छा ट्रेनिंग सेशन रहा था और हम मौसम के हिसाब से ढल गए हैं। आज ट्रेनिंग करना आसान लग रहा है। मैं कुछ अलग नहीं करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि परिस्थितियां अलग हैं, इसलिए मैं उन लोगों से बात करूंगा जो यहां पहले खेल चुके हैं और उनसे सीखने की कोशिश करूंगा। लेकिन मैं अपना खेल खेलूंगा और वही करूंगा जो मेरे लिए काम करता है।''
उन्होंने आगे कहा, ''हमने पिछले कुछ सालों के अंदर कई सीनियर खिलाड़ी खोए हैं और कुछ खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हैं। लेकिन हमारे पास यहां अच्छा बॉलिंग अटैक है। हमारे पास बहुत से युवा गेंदबाज हैं जो खेलने के लिए तैयार हैं, और क्रिस वोक्स लंबे समय से खेल रहे हैं, इसलिए वे बहुत अनुभवी हैं। जैसा कि मैंने कहा, हमारे पास बहुत से युवा गेंदबाज हैं जो खेलने के लिए तैयार हैं।''
नियमित कप्तान बेन स्टोक्स के पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने शनिवार को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया। स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण फिटनेस हासिल नहीं कर सके। स्टोक्स की अनुपस्थिति में ओली पोप इंग्लैंड का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। पोप की कप्तानी में टीम ने पिछले महीने घरेलू मैदान पर श्रीलंका पर 2-1 से जीत दर्ज की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।