Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Phil Salt confirmed as wicketkeeper for upcoming T20I series against West Indies despite return of Jos Buttler

जोस बटलर कर रहे हैं इंग्लैंड की टीम में वापसी, फिर भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेगा ये खिलाड़ी

  • कप्तान जोस बटलर की पिंडली की चोट से उबरने के बाद वापसी करने के बावजूद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी 20 सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगे।

Vikash Gaur एएनआई, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर चोट से उबरने के बाद वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि, वे वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। फिल साल्ट को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। बटलर की अनुपस्थिति में फिल साल्ट ही विकेट के पीछे खड़े हुए थे और वे ऐसा करना जारी रखेंगे। जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज नहीं खेले थे। ऐसे में फिल साल्ट टी20 टीम के कप्तान थे और हैरी ब्रूक वनडे इंटरनेशनल टीम के कप्तान बनाए गए थे।

बारबाडोस में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले साल्ट ने कहा कि उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के लिए बहुत ज्यादा विकेटकीपिंग नहीं की है, लेकिन उनको विकेट के पीछे रहना अच्छा लगता है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने साल्ट के हवाले से कहा, "मैंने हाल में इंग्लैंड के लिए ज्यादा विकेटकीपिंग नहीं की है, लेकिन मुझे विकेटकीपिंग करना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि मैं टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान इसी से दे सकता हूं।"

ये भी पढ़ें:करियर के आखिरी पड़ाव पर शाकिब पर गेंदबाजी में लगा ये आरोप, जानें क्या है मामला

साल्ट ने तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए अब तक 59 मैच खेले हैं और सिर्फ 13 मैचों में ही विकेटकीपिंग की है और उन्हें कैरेबियाई देशों के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, बटलर ने केंसिंग्टन ओवल में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। भले ही 34 वर्षीय बटलर वनडे सीरीज के तीसरे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन वे पांच मैचों की टी20 सीरीज से कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से संभालेंगे। जून में टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ इंग्लैंड को मिली हार के बाद बटलर का यह पहला मैच होगा।

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रीस टॉपले, जॉन टर्नर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें