Champions Trophy 2025 की वजह से BCCI को कोर्ट में घसीट सकता है पाकिस्तान, जानिए क्या है पूरा मामला
- ICC Champions Trophy 2025 की वजह से पाकिस्तान BCCI को कोर्ट में घसीट सकता है। पाकिस्तान कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फोर स्पोर्ट्स यानी कैस में केस दाखिल करने के बारे में सोच रहा है। इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आई है।
ICC Champions Trophy 2025 की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को कोर्ट में घसीट सकता है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फोर स्पोर्ट्स यानी कैस (खेल पंचाट न्यायालय) में केस दाखिल करने के बारे में सोच रहा है। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है, क्योंकि कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि भारत ने साफ तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। इसी वजह से पीसीबी ये कदम उठा सकती है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट की तैयारी तेज कर दी है। हालांकि, अभी तक ये तय नहीं है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो राजनीतिक तनाव के कारण भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है। इसके अलावा सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है। पीटीआई की रिपोर्ट में हाल ही में बताया गया था कि बीसीसीआई ने आईसीसी को सूचित कर दिया है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेल सकते हैं, जिसमें टीम के सारे मैच पाकिस्तान की बजाय यूएई में आयोजित कराए जाएं।
पाकिस्तान इससे खुश नहीं है, क्योंकि पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी मेंस वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत का दौरा किया था। ऐसे में पाकिस्तान चाहता है कि भारतीय टीम भी पाकिस्तान आए। यहां तक कि पीसीबी के चेयरमैन ने कहा है कि बीसीसीआई की ओर से उनको अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। उधर, एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अब बीसीसीआई के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मना करने पर खेल पंचाट का दरवाजा खटखटा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले करीब एक दशक में कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेली गई, लेकिन पाकिस्तान की टीम 2012 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के बाद दो बार भारत आ चुकी है। साल 2016 का टी20 विश्व कप और 2023 का वनडे विश्व कप पाकिस्तान ने भारत में खेला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।