पाकिस्तान बना एशिया का पहला देश, जिसने ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा भारत और श्रीलंका का ये रिकॉर्ड
- पाकिस्तान ने इंडिया, श्रीलंका और इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पाकिस्तान दूसरी ऐसी टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया एक नहीं, बल्कि दो ODI सीरीज जीती हैं। ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए रविवार 10 नवंबर का दिन ऐतिहासिक रहा। पाकिस्तान की टीम ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दूसरा वनडे मैच हराया, बल्कि सीरीज भी अपने नाम की। पाकिस्तान की टीम एशिया की पहली और दुनिया की दूसरी ऐसी टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर दूसरी बार वनडे सीरीज जीती है। पाकिस्तान से पहले ये कारनामा सिर्फ एक ही टीम कर पाई थी। वह टीम साउथ अफ्रीका है। पाकिस्तान ने भारत समेत इंग्लैंड और श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है और ऑस्ट्रेलिया में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
पाकिस्तान एशिया का पहला ऐसा देश है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में दो वनडे सीरीज जीती है। पाकिस्तान को आखिरी बार वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में 2002 में जीत मिली थी। अब 22 साल के बाद मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ये उपलब्धि हासिल की। वहीं, भारतीय टीम सिर्फ एक बार ही ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने में सफल रही है। श्रीलंका और इंग्लैंड के साथ भी ऐसा ही हुआ है। यहां तक कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम तो अभी तक ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने का इंतजार कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना आसान नहीं है।
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चार वनडे सीरीज हो चुकी हैं, जिनमें से 2 सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीती हैं। ऐसा ही रिकॉर्ड पाकिस्तान का भी है। पाकिस्तान ने भी 4 में से दो वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती हैं। श्रीलंका ने दो में से एक वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती है, जबकि टीम इंडिया ने 3 में से 1 वनडे सीरीज ही ऑस्ट्रेलिया में जीतने की उपलब्धि अपने नाम की है। इंग्लैंड की टीम पांच बार में सिर्फ एक ही वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीतने में सफल हुई है। इसके अलावा अन्य कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में उनकी सरजमीं पर नहीं हरा सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।