Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB Chairman Mohsin Naqvi says It is not acceptable that Pakistan play in India and they dont play here

यह स्वीकार्य नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले और वे यहां नहीं खेलें…PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी अपनी बात पर हैं अड़िग

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक बार फिर से अपना रुख स्पष्ट किया है कि यह स्वीकार्य नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले और वे यहां नहीं खेलें। पाकिस्तान की टीम 2016 और 2023 में भारत आ चुकी है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 03:20 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पाकिस्तान के अडिग रुख पर जोर दिया है। उन्होंने भारत की तुलना में अपनी टीम के निष्पक्ष व्यवहार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये बात स्वीकार नहीं है कि पाकिस्तान की टीम भारत जाए और भारतीय टीम पाकिस्तान ना आए। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वहां की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए 2016 में और वनडे वर्ल्ड कप के लिए 2023 में भारत आ चुकी है, लेकिन भारत ने पिछले करीब 15 साल में एक भी दौरा पाकिस्तान का नहीं किया है।

नकवी ने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले, लेकिन भारत पाकिस्तान में खेलने से इनकार करे। उन्होंने कहा, "हमारा स्टांस क्लियर है। मैं वादा करता हूं कि हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा काम करेंगे। मैं लगातार ICC चेयरमैन के संपर्क में हूं और मेरी टीम उनसे लगातार बात कर रही है। हम अभी भी अपने रुख में स्पष्ट हैं कि यह स्वीकार्य नहीं है कि हम भारत में क्रिकेट खेलें और वे यहां क्रिकेट ना खेलें। जो भी होगा, समानता के आधार पर होगा। हमने ICC को बहुत स्पष्ट रूप से बता दिया है और आगे जो भी होगा, हम आपको बताएंगे।"

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई PM ने की विराट के पर्थ टेस्ट शतक की तारीफ, ‘मसालेदार’ बातचीत वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च में आयोजित की जाएगी। पाकिस्तान के तीन शहरों में इसका आयोजन होना है, जिसमें लाहौर, कराची और रावलपिंडी को मेजबानी के लिए तैयार किया जा रहा है। उधर, भारत ने हाल ही में ICC से कहा कि वह पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकता। इसका कारण सरकार की मंजूरी ना मिल पाना बताया गया। भारत के मैचों को लेकर शेड्यूल विवाद के चलते ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अहम कार्यक्रम भी कैंसिल कर दिया, जो पाकिस्तान में होना था। भारत चाहता है कि वह अपने मैच यूएई में खेले और एक सेमीफाइनल और फाइनल भी यूएई में आयोजित हो।

नकवी ने पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ संभव परिणाम प्राप्त करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने भारत के साथ क्रिकेट संबंधों में पारस्परिकता की आवश्यकता पर जोर दिया। नकवी ने कहा, "हम जो भी करेंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त हो, लेकिन मैं दोहराता हूं और मुझे यकीन है कि आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है।" उन्होंने कहा, "यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले, और वे यहां ना आएं।" नकवी ने ICC नेतृत्व में होने वाले बदलाव के बारे में भी बात की, क्योंकि BCCI सचिव जय शाह एक दिसंबर से ICC के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभालनने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:बवाल के कारण पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने का खतरा, PCB बेदम

नकवी ने कहा, "(जय शाह) दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे और मुझे यकीन है कि जब वह बीसीसीआई से आईसीसी में जाएंगे तो वह आईसीसी के लाभ के बारे में सोचेंगे और उन्हें यही करना चाहिए। जब ​​भी कोई ऐसी भूमिका संभाले तो उसे केवल उस संगठन के हितों के बारे में सोचना चाहिए।" नकवी ने पुष्टि की कि ICC के किसी भी निर्णय के लिए पाकिस्तान सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होगी। पीसीबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में समान और पारस्परिक व्यवहार की अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। हालांकि, आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी अब अनिश्चितता में डूबी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें