Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB announces free entry for remaining days of Pak vs Ban test in Rawalpindi

15 रुपए में भी नहीं बिकी PAK vs BAN मैच की टिकट? अब PCB को मुंह की खानी पड़ी, किया हैरतअंगेज ऐलान

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रावलपिंडी में जारी पहले टेस्ट के आखिरी दो दिनों के लिए फ्री एंट्री का ऐलान किया है। पीसीबी के इस फैसले का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है। दरअसल, इस मैच के लिए पहले ही पीसीबी ने सबसे सस्ता टिकट 15 रुपए का रखा था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 07:45 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान में क्रिकेट के कम होते क्रेज को देखते हुए पीसीबी काफी हताश है। इंटरनेशनल मैच हो या फिर पाकिस्तान सुपर लीग के मैच…अधिकतर मुकाबलों में ग्राउंड आधे खाली नजर आते हैं। वहीं पाकिस्तान की तुलना में भारत में आईपीएल हो या इंटरनेशनल मैच…मैदान हमेशा खचाखच भरे रहते हैं। इससे पीसीबी को आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान हो रहा है। इस परेशानी से उबरने के लिए बोर्ड ने पिछले दिनों पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैच के टिकट काफी सस्ते में बचे, मगर अब ऐसा लग रहा है कि कौड़ियों के भाव टिकट बेचने पर भी पीसीबी इस समस्य को हल नहीं कर पा रहा है। फैंस को स्टेडियम में बुलाने के लिए अब बोर्ड ने हैरतअंगेज फैसला लिया है।

 

ये भी पढ़ें:पूरन के कहर के आगे SA ने टेके घुटने, 250 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी

पीसीबी ने पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश मुकाबले के सबसे सस्ते टिकट का दाम 50 पाकिस्तानी रुपए रखा था। जो भारतीय रुपए के हिसाब से मात्र 15 रुपए बैठता है। इसके बावजूद पहले टेस्ट के दौरान रावलपिंडी के मैदान पर दर्शक उम्मीद से काफी कम आए। फैंस को मैदान पर बुलाने के लिए पीसीबी की यह तरकीब काम नहीं की और पहले तीन दिनों पर मैदान पर काफी कम दर्शक दिखाई दिए।

अब पीसीबी ने बड़ा कदम उठाते हुए मैच के आखिरी दो दिनों के लिए टिकट ही फ्री कर दिए हैं।  जी हां, हाल फिलहाल में आपने इससे पहले किसी पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच में फैंस की मैदान पर फ्री एंट्री होते हुए शायद ही देखा हो।

 

ये भी पढ़ें:यशस्वी जायसवाल के इस रिकॉर्ड के लिए खतरा बना ये पाकिस्तानी, क्या BAN टेस्ट में…

पीसीबी ने फ्री एंट्री का ऐलान करते हुए कहा, "टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन के लिए निःशुल्क प्रवेश की पेशकश करने का निर्णय परिवारों और छात्रों को सप्ताहांत के दौरान बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। प्रशंसक वीआईपी बाड़ों (इमरान खान और जावेद मियांदाद) से परिवारों के लिए निर्दिष्ट, साथ ही प्रीमियम बाड़ों (मीरन बख्श, शोएब अख्तर, सोहेल तनवीर और यासिर अराफात) से निःशुल्क खेल देख सकते हैं।"

दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए अपना मूल सीएनआईसी या बी-फॉर्म लाना आवश्यक है। हालांकि, निःशुल्क प्रवेश नीति पीसीबी गैलरी या प्लेटिनम बॉक्स के लिए खरीदे गए टिकटों पर लागू नहीं होगी।

पीसीबी ने यह भी आश्वासन दिया कि पिछले दो दिनों के लिए टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों को रिफंड मिलेगा। ऑनलाइन खरीदे गए टिकटों के लिए, खरीद के लिए उपयोग किए गए क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर रिफंड स्वचालित रूप से संसाधित किया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें