Captain Ajinkya Rahane took responsibility for KKR s shameful defeat says I played the wrong shot कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ली KKR की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी, बोले- मैंने खुद गलत..., Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Captain Ajinkya Rahane took responsibility for KKR s shameful defeat says I played the wrong shot

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ली KKR की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी, बोले- मैंने खुद गलत...

  • केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि मैंने खुद गलत शॉट खेला। LBW को रिव्यू नहीं करने पर उन्होंने कहा कि उनको लग रहा था कि गेंद सामने लगी है, लेकिन ऐसा नहीं था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ली KKR की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी, बोले- मैंने खुद गलत...

कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 112 रनों का टारगेट था। 6 ओवर में 55 रन बन चुके थे। हाथ में 8 विकेट थे। मैच पूरी तरह से पकड़ में था, लेकिन 8वें ओवर में जैसे ही कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हुए तो फिर विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। स्कोर कब 62/2 से 95/10 हो गया, पता ही नहीं चला। आईपीएल में किसी भी फुल मैच में इतना कम स्कोर डिफेंड नहीं हुआ। इस शर्मनाक हार की जिम्मेदारी खुद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ली है। उन्होंने कहा है कि उनको गलत शॉट नहीं खेलना चाहिए था।

अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "समझाने के लिए कुछ बाकी नहीं है, हम सभी ने देखा कि वहां क्या हुआ। प्रयास से काफी निराश हूं। मैं हार की जिम्मेदारी लूंगा, गलत शॉट खेला। हालांकि, यह मिस हो गया था। वह बहुत निश्चित नहीं था। (LBW आउट दिए जाने के बाद अंगकृष के साथ उनकी बातचीत)। उसने कहा कि यह अंपायर्स कॉल हो सकता है। मैं उस समय कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था, मैं भी निश्चित नहीं था। यही चर्चा थी। वास्तव में नहीं (क्या NRR दिमाग में था?)।"

ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, जानिए और किस टीम ने डिफेंड किए सबसे कम रन

कप्तान रहाणे ने आगे कहा, "हमने एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में वास्तव में खराब बल्लेबाजी की, हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। गेंदबाजों ने इस सतह पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को 111 पर रोक दिया। एक व्यक्ति के रूप में, आपको अभी भी आश्वस्त और सकारात्मक होना चाहिए। इस विकेट पर, सीधे बैट से बल्लेबाजी करना बेहतर होता। स्वीप खेलना काफी कठिन था। इंटेंट बनाए रखें, लेकिन क्रिकेटिंग शॉट खेलें।"

रहाणे ने आगे कहा, "हम लापरवाह थे और हमें पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस समय, मेरे दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही थीं। यह हमारे लिए आसान टारगेट था। जब मैं ऊपर जाता हूं, तो खुद को शांत रखने की जरूरत होती है और फिर लड़कों से क्या कहना है, इस बारे में सोचना पड़ता है। अभी भी सकारात्मक रहना होगा। टूर्नामेंट का आधा हिस्सा अभी भी बाकी है। इस पर ध्यान देना होगा और आगे बढ़ना होगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।