कप्तान vs कप्तान की जंग में जीते पैट कमिंस, रोहित शर्मा को 6ठी बार आउट कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- पैट कमिंस कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा 6 बार आउट करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एमसीजी टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने हिटमैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया एमसीजी टेस्ट का आज पांचवा और आखिरी दिन है। टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला है। इस रनचेज में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने भारत को सधी हुई शुरुआत दी थी, मगर पैट कमिंस ने एक ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। 17वें ओवर में पैट कमिंस ने सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शिकार किया और इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित शर्मा के विकेट के साथ पैट कमिंस ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जी हां, एमसीजी से पहले टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान चार बार आउट किया था, इस मुकाबले की दोनों पारियों में कमिंस को रोहित का विकेट मिला। ऐसे में अब 6 बार रोहित का शिकार कर कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में पैट कमिंस नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में 5-5 बार रिची बेनो ने टेड डेक्सटर को तो इमरान खान ने सुनील गावस्कर को आउट किया था।
टेस्ट मैचों में विपक्षी कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले कप्तान
6 बार रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने आउट किया *
5 बार टेड डेक्सटर को रिची बेनाउड ने आउट किया
5 बार सुनील गावस्कर को इमरान खान ने आउट किया
4 बार गुलाबराय रामचंद को रिची बेनाउड ने आउट किया
4 बार क्लाइव लॉयड को कपिल देव ने आउट किया
4 बार पीटर मे को रिची बेनाउड ने आउट किया
बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के बाद 105 रनों की बढ़त हासिल की थी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 474 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में भारत नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर 369 रन लगाने में कामयाब रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी इनिंग में 234 रन बनाकर भारत के सामने 340 रनों का टारगेट रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।