Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah wreaked havoc at MCG spewed fire by taking 5 wicket haul for the 13th time joined the list of legends

जसप्रीत बुमराह का MCG में कहर, 13वीं बार पंजा खोल उगली आग; दिग्गजों की लिस्ट में हुए शुमार

  • जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 30 विकेट चटकाने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। BGT की एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है जिन्होंने 2000-01 में 32 विकेट चटकाए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 05:28 AM
share Share
Follow Us on

जसप्रीत बुमराह ने एमसीजी टेस्ट में पंजा खोल एक बार फिर आग उगली है। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के पांचवे और आखिरी दिन भारत को मेजबानों को दूसरी पारी में ढेर करने के लिए सिर्फ एक विकेट दरकार थी और बुमराह ने नाथन लायन को क्लीन बोल्ड कर यह काम पूरा किया। लायन के विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमटी और भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला। पहली पारी के बाद कंगारुओं के पास 105 रनों की बढ़त थी। मेजबानों ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 369 रनों पर ढेर हो गई थी।

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर में 13वां पंजा है। वहीं ओवरसीज में यह उनका 11वां 5 विकेट हॉल है।

बुमराह ओवरसीज में बतौर एशियाई खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की बराबरी की है, इस लिस्ट में गौर करने वाली चीज जसप्रीत बुमराह का औसत है जो वसीम अकरम और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गजों से भी कम है।

एशियाई खिलाड़ियों द्वारा ओवरसीज में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल (औसत)

15 - मुथैया मुरलीधरन (25.93)

14 - वसीम अकरम (24.80)

11 - जसप्रीत बुमराह (21.09)*

11 - इमरान खान (26.11)

9 - कपिल देव (30.78)

वहीं SENA देशों में जसप्रीत बुमराह का 9वां 5 विकेट हॉल है और इस लिस्ट में उन्होंने इमरान खान को पछाड़ा है। यहां भी उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन और वसीम अकरम ही हैं।

SENA में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक 5 विकेट हॉल

11 - वसीम अकरम

10 - मुथैया मुरलीधरन

9 - जसप्रीत बुमराह*

8 - इमरान खान

7 - कपिल देव

बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भी अपने 30 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह एक सीरीज में बतौर भारतीय तेज गेंदबाज 30 विकेट लेने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बने हैं। कपिल देव ने 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार यह कारनामा किया था।

एक टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट

32 - कपिल देव v पाकिस्तान,1979

30 - जसप्रीत बुमराह v ऑस्ट्रेलिया,2024*

29 - कपिल देव v वेस्टइंडीज,1983

28 - कपिल देव v ऑस्ट्रेलिया,1979

जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 30 विकेट चटकाने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। BGT की एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है जिन्होंने 2000-01 में 32 विकेट चटकाए थे।

हरभजन सिंह- 32

जसप्रीत बुमराह- 30

आर अश्विन- 29

अनिल कुंबले- 27

बेन हिल्फेनहास- 27

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें