Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins wish to win BGT was also fulfilled after WTC Final and World Cup which Australia waited for a long time

पैट कमिंस की ये ख्वाहिश भी हुई पूरी, जिसका ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय तक किया इंतजार

  • पैट कमिंस की एक आखिरी ख्वाहिश भी पूरी हो गई है कि उन्होंने कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी जीत ली है। ऑस्ट्रेलिया ने करीब 10 साल और चार सीरीजों के बाद बीजीटी को अपने नाम किया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर पैट कमिंस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास लाना था। ये कप्तान कमिंस के लिए एक आखिरी ख्वाहिश जैसी थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल से इस ट्रॉफी को नहीं जीता था। भारतीय टीम चार बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार हरा चुकी थी, लेकिन अब 3-1 के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया और कप्तान पैट कमिंस ने अपनी कैबिनेट में इस चमचमाती ट्रॉफी को भी जोड़ लिया है, जो पहले से ही विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया वैसे तो सबसे सफल टीम विश्व क्रिकेट में है तो जाहिर है कि इस टीम के कप्तान भी सफल ही कहे जाएंगे। इन्हीं महान कप्तानों की फेहरिस्त में पैट कमिंस का नाम भी आता है, जो ऑस्ट्रेलिया को एक ही साल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन और वर्ल्ड कप चैंपियन अपनी कप्तानी में बना चुके हैं। अब उनकी एक ख्वाहिश थी कि वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतें और इस सपने को भी उन्होंने अपनी कप्तानी में साकार कर दिखाया है। एशेज सीरीज भी वे कप्तान के तौर पर जीत चुके हैं और पाकिस्तान को पाकिस्तान में हरा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इससे पहले 2014-15 में बीजीटी पर कब्जा किया था।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया ने फिर से WTC Final में बनाई जगह, नए साल पर इंडिया का सफर समाप्त

इसके बाद से टीम इंडिया ने 2016-17 में घर पर, 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में, 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में और 2022-23 इंडिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। हर बार इंडिया ने 2-1, 2-1 से ही टेस्ट सीरीज जीती, लेकिन हार टीम को 3-1 से मिली है। भारत को विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने पिछली चार सीरीजों में जिताया, लेकिन अब रोहित-बुमराह की कप्तानी में भारत को हार मिली है। बीजीटी से पहले कई बार पैट कमिंस ने कहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए बीजीटी जीतना का सूखा समाप्त करने वाले हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने ऐसा कर दिखाया। भारत ने सीरीज का पहला मैच जीता था, लेकिन इसके बाद चार में से तीन मैच हारे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें