Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia made it to the WTC Final for the 2nd consecutive time Team India s journey ends on the new year

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार WTC Final में बनाई जगह, नए साल पर टीम इंडिया का सफर समाप्त

  • ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के Final में जगह बना ली, जहां उनका सामना इस बार साउथ अफ्रीका से होगा। वहीं, नए साल पर टीम इंडिया का सफर समाप्त इस चैंपियनशिप से हो चुका है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का ऐलान भी हो गया है। पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हराकर साउथ अफ्रीका ने लंदन के लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल का टिकट कटाया था, जबकि टीम इंडिया को सिडनी में 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार WTC Final के लिए क्वॉलिफाई किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2023 का WTC Final भी खेला था और फाइनल में टीम इंडिया को मात दी थी। वहीं, नए साल पर भारत का लगातार तीसरी बार WTC Final खेलने का सपना टूट गया है।

नए साल 2025 की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए मैच का नतीजा तीसरे ही दिन निकल आया। रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के कारण खुद को कप्तानी और प्लेइंग इलेवन से दूर रखा। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में कप्तानी की, लेकिन वे पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए। ऐसे में विराट कोहली ने बाकी मैच में कप्तानी की। इंडिया ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन पर सभी विकेट खोए थे। भारत दूसरी पारी में 157 रन ही बना सका। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने रो-धोकर हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें:AUS ने छीनी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, टूटा भारत का WTC फाइनल का सपना...6 विकेट मिली

टीम इंडिया ने इस डब्ल्यूटीसी साइकिल के अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के अभी दो मैच बाकी हैं। अगर इंडिया की टीम इस मैच को जीत जाती तो निश्चित तौर पर फाइनल की रेस में होती, लेकिन अब कोई भी समीकरण किसी भी टीम के लिए बाकी नहीं है। इंडिया की जीत से ना सिर्फ इंडिया के, बल्कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुले रहते, जो अब श्रीलंका और भारत के लिए बंद हो चुके हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।

WTC कब और कहां खेला जाएगा?

WTC 2025 Final अब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने 66.67 प्रतिशत जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 63.73 प्रतिशत जीत के साथ खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई। लगातार तीसरी बार इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। आईसीसी ने इसके लिए इस बार लंदन के लॉर्ड्स को चुना है, जहां 11 जून से फाइनल खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले इस खिताब को जीत चुकी है। साउथ अफ्रीका की टीम अपना पहला खिताब जीतने के लिए उतरेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें