Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins and Travis Head achieve this unique feat against India in International cricket become 1st bowler and Batter

पैट कमिंस और ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

  • पैट कमिंस और ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वे भारत के खिलाफ तीन तरह की गेंद से अपने-अपने क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम करने में सफल हो गए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Dec 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड और कप्तान पैट कमिंस पिछले करीब डेढ़ साल से भारत के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं। बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ एक से एक बड़ी पारी खेल रहे हैं, जबकि कप्तान कमिंस अपनी गेंदबाजी और कप्तानी से भारत को चोट पर चोट देते जा रहे हैं। इस बीच इन दोनों खिलाड़ियों ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एडिलेड टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने फील्ड में भारत के खिलाफ इतिहास रचने का काम किया।

दरअसल, ट्रैविस हेड दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ व्हाइट, रेड और पिंक बॉल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है, जबकि पैट कमिंस व्हाइड, रेड और पिंक बॉल से भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल प्राप्त करने में सफल हुए हैं। ट्रैविस हेड ने एडिलेड के ओवल में पिंक बॉल टेस्ट मैच में दमदार शतक जड़ा, जबकि कमिंस ने दमदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट निकाले और भारत की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 10 विकेट से जीता और सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली।

ये भी पढ़ें:कमिंस ने तोड़ा बुमराह का ये रिकॉर्ड, WTC के इतिहास में बने सबसे सफल पेसर

ट्रैविस हेड की बात करें तो उन्होंने रेड बॉल से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक ठोका था, जबकि व्हाइट बॉल से वनडे विश्व कप के फाइनल में शतकीय पारी खेली। अब पिंक बॉल से एडिलेड में वे भारत के खिलाफ शतक ठोकने में सफल हुए हैं। अन्य कोई भी खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया। गेंदबाज के तौर कमिंस ने रेड बॉल से भारत के खिलाफ 2018 में 6 विकेट निकाले थे। व्हाइट बॉल से मोहाली में मार्च 2019 में पांच विकेट वनडे मैच में निकाले थे। अब पिंक बॉल से उन्होंने एडिलेड में 5 विकेट निकाले हैं। इस तरह वे पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें