घर में टेस्ट मैच जीतने को तरसा पाकिस्तान, 1294 दिनों से नहीं मिली जीत; ZIM के साथ इस शर्मनाक लिस्ट में दर्ज हुआ नाम
- पाकिस्तान को अपने घर पर मैच जीते हुए 1294 दिनों का समय हो गया है। टीम ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में अपने घर पर जीत का स्वाद 4 फरवरी 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चखा था। उसके बाद टीम को पिछले 9 मुकाबलों में एक भी जीत नहीं मिली है।
किसी भी टीम के लिए विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतना एक कठिन चुनौती होती है, मगर जब बात अपने घर पर टेस्ट मैच खेलने की होती है तो हर टीम चाहती है कि वह होम कंडीशन का पूरी तरह फायदा उठाकर जीत पर जीत दर्ज करे। मगर हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ इसके विपरीत होता दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान पिछले तीन सालों से अपने घर पर टेस्ट मैच जीतने को तरस रहा है। जी हां, अब 1294 दिन हो गए हैं जब उन्होंने अपने घर पर जीत का स्वाद चखा हो। किसी भी टीम के लिए यह निराशाजनक है।
पाकिस्तान को अपने घर पर ताजा हार रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के हाथों मिली। रावलपिंडी की बेजान पिच पर मेजबान टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी। पहली पारी पाकिस्तान ने 448 रनों पर घोषित की, जिसके बाद बांग्लादेश ने 565 रन बोर्ड पर लगाकर 117 रनों की बढ़त हासिल की। पांचवे दिन पाकिस्तान के हाथ में 9 विकेट थे और मुकाबला ड्रॉ होने के पूरे-पूरे चांसेस थे। मगर मेजबान टीम की लचर बल्लेबाजी के चलते दूसरी पारी में पूरी टीम 146 रनों पर ही ढेर हो गई और बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 30 रन बनाकर जीत दर्ज की।
पाकिस्तान ने अपने घर पर आखिरी टेस्ट मैच 4 फरवरी 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता था। इसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 से गंवाई, वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान को घर में इतने ही टेस्ट मैच की सीरीज में 3-0 से रोंदा।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। दो मैच की इस सीरीज का भी कोई नतीजा नहीं निकला क्योंकि दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे।
अब टीम यह चौथी सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर 30 अगस्त से खेला जाना है, अब देखने वाली बात यह होगी कि पीसीबी किस तरह की पिच तैया करता है।
बात अगर वर्ल्ड क्रिकेट में उन टीमों की करें जो मौजूदा समय में सबसे ज्यादा दिन तक अपने घर पर जीत के लिए तरसी है तो पाकिस्तान का नंबर जिम्बाब्वे के बाद दूसरे पायदान पर है।
जिम्बाब्वे पिछले 11 सालों से अपने घर पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। उन्हें होम कंडीशन का फायदा उठाकर आखिरी जीत मिले हुए 4,002 दिन हो गए हैं। इस दौरान टीम ने 14 टेस्ट मैच खेले। वहीं पाकिस्तान ने पिछले 3 सालों में घर पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें एक भी जीत नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।