Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan vs England Test Series could be shifted abroad Because of construction Work Why is PCB confused

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर लटकी तलवार, विदेश में खेलने पड़ सकते हैं मैच; आखिर क्यों उलझन में है PCB?

  • Pakistan vs England Test Series: इंग्लैंड को पाकिस्तान में अक्टूबर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट हो सकती है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) फिलहाल उलझन में है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 10:38 AM
share Share

पाकिस्तान को हाल ही में बांग्लादेश के हाथों घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। बांग्लादेश ने दोनों मुकाबले जीतकर इतिहास रच डाला। बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती। पाकिस्तान को बांग्लादेश के बाद अब घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित होगी। हालांकि, पाकिस्तान की आगामी सीरीज को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज पर तलवार लटक रही है और दोनों टीमों को सभी मैच विदेश में खेलने पड़ सकते हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर पाकिस्तान में इस वक्त कई स्टेडियमों को अपग्रेड किया जा रहा है। चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड सीरीज के मैच मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में निर्धारित हैं, जहां कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) स्टेडियमों में कंस्ट्रक्शन वर्क को देखते हुए पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज को देश से बाहर शिफ्ट कर सकता है। हालांकि, पीसीबी फिलहल उलझन में हैं और कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है।

ये भी पढ़े:'बाथरूम तक नहीं', PCB चीफ ने खोली पाकिस्तानी स्टेडियम की कलई; CT का क्या होगा?

बताया जा रहा है कि अगर पीसीबी पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज को शिफ्ट करने का निर्णय लेता है तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) या श्रीलंका में टेस्ट मैचों का आयोजन किया जा सकता है। वैसे, पीसीबी की उलझन बांग्लादेश सीरीज से पहले भी देखने को मिली थी। पीसीबी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट रावलपिंडी और दूसरा कराची में खेलने का फैसला किया था। लेकिन बोर्ड ने सीरीज शुरू होने से तीन दिन पहले कराची टेस्ट को रावलपिंडी में शिफ्ट कर दिया था। यह फैसला नवीनीकरण कार्य की वजह से लिया गया। तब पीसीबी द्वारा अचानक लिए गए निर्णय की कड़ी आलोचना हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख