Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan threatens not to come to India PCB puts these conditions in front of ICC for Champions Trophy

पाकिस्तान ने दी भारत ना आने की धमकी…चैंपियंस ट्रॉफी के लिए PCB ने ICC के सामने रखी ये शर्तें

  • चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जाएगी या नहीं इसका फैसला अब जल्द हो सकता है। पता चला है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गया है, मगर इसके लिए उन्होंने आईसीसी के सामने कुछ शर्तें रखी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Dec 2024 08:10 AM
share Share
Follow Us on

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी यह बात बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है। ऐसे में यह आईसीसी टूर्नामेंट अब या तो भारत के बिना खेला जाएगा या फिर हाइब्रिड मॉडल पर। पाकिस्तान पहले किसी अन्य देश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी बांटने के लिए तैयार नहीं था, मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ने अपनी टीम को अगले कुछ आईसीसी इवेंट के लिए भारत ना भेजने की धमकी देते हुए हाइब्रिड मॉडल को अपनाने की बात कही है। पीसीबी ने इसके अलावा भी कुछ शर्तें रखी है जिसमें भारत के साथ ट्राई सीरीज की भी बात है।

ये भी पढ़ें:हॉटस्टार-जियोसिनेमा नहीं…यहां देखें IND vs SL U19 एशिया कप सेमीफाइनल लाइव

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार गुरुवार 5 दिसंबर को आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच एक बैठक हुई। इस बैठक में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराने को तो सहमत हो गया, मगर इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी।

  • पहली शर्त यह है कि पीसीबी ने कहा है कि उनकी टीम 2027 तक होने वाली सभी आईसीसी इवेंट के लिए भारत नहीं जाएगी। ऐसे में भारत में होने वाले सभी आगामी आईसीसी इवेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही खेले जाएंगे। इसमें 2025 में होने वाला वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में होने वाला मेंस टी20 वर्ल्ड कप शामिल है।

ये भी पढ़ें:एडिलेड टेस्ट में इंडिया की जीत-हार से WTC टेबल पर क्या पड़ेगा असर?

  • अन्य शर्तें भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलों के किसी अलग विदेशी स्थल पर खेले जाने से होने वाले वाणिज्यिक राजस्व के संभावित नुकसान की भरपाई के इर्द-गिर्द केंद्रित हैं। इसके लिए पीसीबी ने ट्राई सीरीज का भी सुझाव दिया है।

इन शर्तों पर दोनों बोर्डों और आईसीसी के बीच और अधिक बातचीत होने की संभावना है, तथा अंतिम निर्णय 7 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में लिया जाएगा।

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 19 फरवरी से हो सकता है। आईसीसी इस मीटिंग के बाद शेड्यूल का भी ऐलान कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें