Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Team all out on 203 runs vs Australia in first ODI Match under Mohammad Rizwan leadership

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी की खराब शुरुआत, गेंदबाजों ने बल्लेबाजी में बचाई पाकिस्तान की लाज

  • मोहम्मद रिजवान की कप्तानी की शुरुआत खराब रही है। गेंदबाजों ने बल्लेबाजी में पाकिस्तान की लाज बचाने का काम किया, क्योंकि सभी का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे था, जबकि नसीम शाह और शाहीन अफरीदी तेज खेले।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट में नए युग की शुरुआत सोमवार 3 नवंबर को हुई। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम पहला मुकाबला खेलने उतरी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच में 203 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह कहा जा सकता है कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी की शुरुआत फिलहाल तो खराब हुई है, बाकी मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा कि क्या वे अपने कप्तानी करियर की शुरुआत जीत से करेंगे या उनके हिस्से हार आएगी। पाकिस्तान की लाज बचाने का काम बल्लेबाजी में गेंदबाजों ने किया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और टीम को पहला झटका तीन रन के कुल स्कोर पर लगा। इसके बाद से टीम संभल नहीं पाई और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। यहां तक कि सातवें नंबर तक के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 100 तो छोड़िए 90 से भी ज्यादा का नहीं था। ऐसे में गेंदबाजों ने बल्लेबाजी में लाज बचाई। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ही 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेले। अगर नसीम और शाहीन मिलकर 64 रन नहीं बनाते तो टीम का स्कोर 150 के आसपास होता।

ये भी पढ़ें:स्टार्क ने तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड, AUS सरजमीं पर पूरा किया विकेट का शतक

पाकिस्तान के लिए 44 रन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बनाए, लेकिन उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया। वहीं, 39 गेंदों में 40 रन नसीम शाह ने बनाए। 44 गेंदों में 37 रनों की पारी बाबर आजम ने खेली। 19 गेंदों में 24 रन शाहीन अफरीदी ने बनाए। इस तरह पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 विकेट मिचेल स्टार्क को मिले, जबकि 2-2 विकेट पैट कमिंस और एडम जैम्पा को मिले। एक-एक सफलता सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन को मिली। ऑस्ट्रेलिया के सामने मुकाबला जीतने के लिए 204 रनों का लक्ष्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें