मुल्तान टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, आमिर की हुई वापसी
- इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। आमिर जमाल की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। अबरार अहमद टीम में एकमात्र स्पिनर हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान रविवार को हुआ है, जबकि एक दिन पहले शनिवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी फाइनल इलेवन की घोषणा कर दी थी। ये मुकाबला सोमवार 7 अक्टूबर से खेला जाएगा। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की वापसी हो गई है, जो रावलपिंडी में पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। आमिर जमाल भी पेस अटैक का हिस्सा होंगे, जिनको 3 टेस्ट मैचों का अनुभव है। अबरार अहमद एकमात्र स्पिनर हैं, जिन्होंने 2022 में इंग्लैंड के दौरे पर दमदार प्रदर्शन किया था।
पिछले कुछ साल से क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में संघर्ष कर रही पाकिस्तान की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगी। इंग्लैंड ने पिछले बार पाकिस्तान को उसी के घर में क्लीन स्वीप किया था। इसके अलावा पाकिस्तान को हाल ही में बांग्लादेश ने भी क्लीन स्वीप किया है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम पर दोहरा दबाव होगा। पाकिस्तान ने अपने घर पर पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में जीता था, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। इसके बाद से पाकिस्तान ने 6 मुकाबले गंवाए हैं और चार मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। 1952 के बाद पहली बार जीत के लिए पाकिस्तान की टीम तरसी है।
इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स नहीं होंगे, जो हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ओली पोप इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड के लिए पेसर ब्रीडन कार्स टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं, जबकि जैक क्रॉली और जैक लीच की वापसी टेस्ट क्रिकेट में होगी। उधर, पाकिस्तान की टीम के कप्तान शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारे पास इंग्लैंड के खिलाफ चीजों को बदलने का एक बड़ा अवसर है और हम मुल्तान में एक मजबूत शुरुआत करना चाहते हैं।"
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच और शोएब बशीर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।