Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan opener Saim Ayub ruled out of competitive cricket for six weeks with ankle injury

सैम अयूब 6 सप्ताह तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से रहेंगे दूर, टूट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का सपना

  • सैम अयूब टखने की चोट के कारण छह सप्ताह के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गये। अगर वह सही समय पर फिट नहीं हुए तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं।

Himanshu Singh भाषाSat, 4 Jan 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। स्कैन के बाद पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है और वह टखने की चोट के कारण छह सप्ताह के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गये।

सैम अयूब इस चोट के कारण वह अगले महीने शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। वह केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को कहा कि उनका एमआरआई और अन्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने साइम को छह सप्ताह के आराम की सलाह दी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय साइम के टखने में चोट लग गई थी। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके दाहिने टखने में फ्रैक्चर है जिसे ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे।’’

ये भी पढ़ें:'बेरहम' पंत की पारी देख सचिन भी हुए फैन, कहा- पहली गेंद से AUS को हिला दिया

इस चोट के कारण वह इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज और 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फरवरी में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेल पायेंगे।

सैम की जगह टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और वनडे में फखर जमां की वापसी हो सकती है। बायें हाथ के इस 22 साल के खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। इन दौरों पर उन्होंने तीन शतक शतक जडे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें