'बेरहम' ऋषभ पंत की पारी देख सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, कहा- पहली गेंद से ऑस्ट्रेलिया को हिला दिया
- सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत द्वारा सिडनी में खेली गयी दूसरी पारी की तारीफ की है। सचिन ने कहा है कि पंत को खेलते देखना हमेशा मनोरंजक होता है। पंत ने पांचवें टेस्ट में 33 गेंद में 61 रन ठोके।
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले के दौरान अपने पुराने अंदाज में खेलते हुए नजर आये। बेखौफ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। स्टार्क के ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर छक्के लगाए, जबकि कुछ ओवरों में उन्होंने जमकर बाउंड्री ठोकी। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की धमाकेदार पारी खेली। जब तक वह क्रीज पर थे कंगारूओं की सांसे अटकी हुई थी। पंत की इस पारी की महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की है।
ऋषभ पंत ने 29 गेंद में अर्धशतक लगाया, जोकि टेस्ट में भारत की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी पंत के नाम है, उन्होंने 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने चार छक्के और 6 चौके लगाए। उनकी पारी के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ।
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ''ऐसे विकेट पर, जहां ज्यादातर बल्लेबाजों ने 50 से भी कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, ऋषभ पंत की 184 के स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी अद्भुत है। उन्होंने पहली गेंद से ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया। उसको बल्लेबाजी करते देखना हमेशा मनोरंजक होता है। प्रभावशाली पारी थी।''
पंत ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (1975) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।