PAK vs NZ :पाकिस्तान के नसीम शाह ने 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए रचा इतिहास, बने ODI में दूसरे ऐसे बल्लेबाज
पाकिस्तान के नसीम शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। ओडीआई के इतिहास में ऐसा करने वाले वे सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 292 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 208 रन पर ढेर हो गई। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के नसीम शाह ने इतिहास रच दिया। गेंद से नहीं, बल्ले से। वो भी ऐसा कारनामा जो ओडीआई के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है। ये कारनामा है 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ने का।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन का स्कोर खड़ा किया। मिशेल हे ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए। उनके अलावा मुहम्मद अब्बास ने 41 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई। 72 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के 7 विकेट गिर चुके थे और तब ऐसा लग रहा था कि टीम दहाई के आंकड़े में ही सिमट जाएगी। भला हो फहीम अशरफ की 73 रन की पारी और पुछल्ले बल्लेबाजों का जो टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नसीम शाह ने तो बल्ले से इतिहास ही रच दिया और 44 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।
इस तरह नसीम शाह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए जिसने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया हो। शाह ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े।
11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही मोहम्मद आमिर के नाम पर है। 30 अगस्त 2016 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 58 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उस मैच में अंग्रेजों ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 43वें ओवर में 275 रन के स्कोर पर आउट हो गई। इंग्लैंड ने उस मैच को 169 रनों से जीता था।