Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan name squad for West Indies Test Series 7 changes from South Africa tour

पाकिस्तान की टेस्ट टीम में हुए 7 बदलाव, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

  • साउथ अफ्रीका में 2-0 की करारी शिकस्त झेलनी वाली पाकिस्तान की टेस्ट टीम में एक या दो नहीं, बल्कि 7 बदलाव देखने को मिले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने शनिवार 11 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 जनवरी से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया है। पीसीबी के सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली पाकिस्तान की टीम में बहुत बदलाव देखने को मिले हैं। साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान को 2-0 से हार मिली थी। हालांकि, टीम में बदलाव को लेकर बोर्ड ने वर्कलोड बताया है। सिर्फ एक खिलाड़ी को फॉर्म के आधार पर ड्रॉप किया गया है, जबकि दो खिलाड़ी चोटिल हैं।

मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दोनों मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 17 से 21 जनवरी और दूसरा मैच 25 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका दौरे पर गई 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में सात बदलाव किए गए हैं। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में कप्तान शान मसूद, उपकप्तान सऊद शकील, बाबर आज़म, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली और सलमान अली आगा का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:कोहली के रिकॉर्ड के पीछे पड़े यशस्वी, इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा

स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए ऑफ स्पिनर साजिद खान और मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद को बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली के साथ जोड़ी बनाने के लिए वापस बुलाया गया है। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी चौकड़ी को आराम दिया गया है। वहीं, खुर्रम शहजाद को रिटेन किया गया है, जबकि मोहम्मद अली को वापस बुलाया गया है और अनकैप्ड काशिफ अली को भी टीम में जगह दी गई है।

सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और मोहम्मद हुरैरा को भी चोटिल सैम अयूब और खराब फॉर्म से जूझ रहे अब्दुल्ला शफीक की जगह टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपर हसीबुल्लाह के चोटिल होने की वजह से रोहेल नजीर को टीम में जगह दी हई है। सैम अयूब अगले कई हफ्तों के लिए टीम से बाहर हैं, जबकि हसीबुल्लाह दो सप्ताह क्रिकेट से दूर रहेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीप), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, और सलमान अली आगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें