जानता हूं चार बार शादी करना ठीक है...अपनी लव लाइफ पर खुलकर बोले पाक क्रिकेटर अहमद शहजाद
- पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कहा है कि वह अपनी लव लाइफ से खुश हैं और दोबारा शादी करने का उनका कोई इरादा नहीं है। शहजाद ने 2015 में अपनी बचपन की दोस्त सना अहमद से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं।
पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने सुझाव दिया है कि वह दोबारा शादी करने का कोई प्लान नहीं बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह अपनी शादी से काफी खुश हैं। शहजाद का ये बयान यूट्यूबर नादिर अली के उस सवाल पर आया है, जहां उन्होंने क्रिकेटर से उनकी लव लाइफ के बार में और दोबारा शादी करने की मंशा के बारे में सवाल किया था।
अहमद शहजाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट पर कहा, ''कितनी बार मुझे शादी करनी चाहिए? मैं पहले से ही शादीशुदा हूं। मैं दोबारा शादी नहीं करूंगा। मैं एक बार कर चुका हूं। मैं एक वाइफ के साथ खुश हूं। उसके साथ मेरे बच्चे हैं। मुझे एक और वाइफ की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि चार बार शादी करना ठीक है लेकिन मैं एक वाइफ के साथ खुश हूं। इसकी कोई जरूरत नहीं है।''
बता दें कि पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर अहमद शहजाद ने 2015 में अपनी बचपन की दोस्त सना अहमद से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने आगे कहा, ''अगर आपका जीवनसाथी अच्छा है तो आपको इसकी कद्र करनी चाहिए। आपको ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जिससे उसका दिल दुखे। क्योंकि ये फैशन है या ऐसा करने की अनुमति है, अगर तुम्हें ऐसा लगे, तो गलत रास्ते पर जा रहे हो, तो तुम्हें जल्द से जल्द दूसरी शादी कर लेनी चाहिए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।