Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Cricket team coaches ask PCB not to sack skippers Babar Azam and Shan Masood in haste

पाकिस्तान टीम के कोचों ने किया कप्तानों का बचाव, बोर्ड से कहा ऐसी जल्दबाजी ना करें

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचों ने कप्तानों का बचाव किया है। कर्स्टन और गिलेस्पी ने बोर्ड से कहा उनको कप्तानी से हटाने की जल्दबाजी ना करें। इस समय टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद हैं और वनडे और टी20 के कप्तान बाबर आजम हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 06:15 AM
share Share

पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन और रेड बॉल क्रिकेट के हेड कोच जेसन गिलेस्पी बाबर आजम और शान मसूद की कप्तानी को बचाने के लिए आगे आए हैं। कर्स्टन और गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी से कहा है कि वह जल्दबाजी में कोई फैसला ना ले और ना ही कप्तानों को हटाए। पाकिस्तान की टीम हर फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन कर रही है। इस वजह से बाबर और मसूद से कप्तानी छीने जाने की बात चल रही है। हालांकि, मौजूदा कोच ये नहीं चाहते कि इस समय कप्तानी में कोई फेरबदल हो।न

भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम से हर फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई थी। शाहीन शाह अफरीदी को व्हाइट बॉल टीम और शान मसूद को टेस्ट कैप्टेंसी सौंपी गई थी। हालांकि, एक खराब सीरीज के बाद शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनकर फिर से बाबर आजम को सौंप दी गई थी। उधर, मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम लगातार पांच टेस्ट मैच हार चुकी है, जिनमें से तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए थे और दो मुकाबले घर पर खेले गए। यही कारण है कि शान मसूद की जमकर आलोचना हो रही है।

ये भी पढ़ेंः स्मृति मंधाना के इन सवालों का जवाब विराट कोहली ने दिया है, महिला क्रिकेटर ने बताई मुलाकात की कहानी

वहीं, पीसीबी के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया, "कप्तान बदलने पर कोई चर्चा नहीं हुई है, क्योंकि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कप्तानी पर फैसला करने का काम दोनों कोचों और चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है। कर्स्टन और गिलेस्पी इस बात पर बहुत स्पष्ट हैं कि शान और बाबर दोनों को उनकी नेतृत्व क्षमता का आकलन करने से पहले उचित मौका दिया जाना चाहिए।" सूत्र ने बताया कि कर्स्टन और गिलेस्पी दोनों ही अपने खिलाड़ियों और कप्तानों में निरंतरता चाहते हैं। बाबर आजम की बल्लेबाजी भी खराब है और कप्तानी भी प्रभावशाली नहीं है। ऐसे में उन पर दोहरा दबाव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें