Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Cricket is in ICU Shahid Afridi Furious over Shadab Khan inclusion in Pakistan squad for Zealand T20I Series

ICU में है पाकिस्तान क्रिकेट…अचानक से इस खिलाड़ी की वापसी पर शाहिद अफरीदी हुए आगबबूला

  • शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने शादाब खान की पाकिस्तान टीम में वापसी पर सवाल उठाए हैं। पाकिस्तान को 16 मार्च से न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेलनी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
ICU में है पाकिस्तान क्रिकेट…अचानक से इस खिलाड़ी की वापसी पर शाहिद अफरीदी हुए आगबबूला

मेजबान पाकिस्तान का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग चरण में बोरिया बिस्तर बंध गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए सलमान अली आगा के रूप में नया टी20 कप्तान नियुक्त किया। वहीं, पाकिस्तान के टी20 स्क्वॉड में एक सरप्राइज एंट्री हुई। कई महीनों से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर शादाब खान को चुना गया। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2024 में खेला था। शादाब की अचानक वापसी पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आगबबूला होते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट गलत फैसलों की वजह से ही आईसीयू में है।

अफरीदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ''किस आधार पर उसे (शादाब खान) वापस बुलाया गया है। घरेलू क्रिकेट में उसका प्रदर्शन क्या रहा है या फिर ऐसा क्या है कि उसे फिर से टीम में चुना गया है।’’ उनका मानना है कि जब तक फैसले योग्यता के आधार पर नहीं लिए जाएंगे, तब तक पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ नहीं बदलने वाला। अफरीदी ने कहा, ‘‘हम हमेशा तैयारियों की बात करते हैं और जब कोई प्रतियोगिता आती है और हम असफल हो जाते हैं तो हम इसका इलाज करने की बात करते हैं। सच्चाई यह है कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है।''

ये भी पढ़ें:धोनी भी पाकिस्तान टीम का कुछ नहीं कर सकते… पूर्व कैप्टन का किस बात से टूटा दिल?

पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि जब भी कोई नया अध्यक्ष कार्यभार संभालता है तो वह आकर सब कुछ बदल देता है। अफरीदी ने सवाल किया, ''बोर्ड के निर्णयों और नीतियों में कोई निरंतरता या एकरूपता नहीं है। हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ी बदलते रहते हैं लेकिन बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही क्या है। पूर्व कप्तान ने कहा कि कोच का अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर दोष लगाना और प्रबंधन को अपनी जगह बचाने के लिए प्लेयर-कोच पर दोष लगाते देखना दुखद है। उन्होंने कहा, ''जब कप्तान और कोच के सिर पर लगातार तलवार लटकी रहती है तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है।'' पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज 16 मार्च से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान टीम को AI ने किया सिलेक्ट...ये क्या बोल गए मोहम्मद हफीज?

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस अब्दुल समद, इरफान नियाजी, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, उस्मान खान।

अगला लेखऐप पर पढ़ें