Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni Bhi Pakistan Team Ka Kuchh Nhi Kar Sakte Sana Mir Furious over Pak Squad Selection For Champions Trophy 2025

धोनी भी पाकिस्तान टीम का कुछ नहीं कर सकते… आखिर पूर्व PAK कैप्टन का किस बात से टूटा दिल?

  • पूर्व कप्तान सना मीर ने भारत से हार के बाद पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना की है। मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुका है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
धोनी भी पाकिस्तान टीम का कुछ नहीं कर सकते… आखिर पूर्व PAK कैप्टन का किस बात से टूटा दिल?

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बोरिया बिस्तर बंध चुका है। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री की जबकि जबकि बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से शिकस्त मिली और फिर भारत ने 6 विकेट से रौंदा। पाकिस्तान ने दुबई के मैदान पर 242 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने विराट कोहली (111 गेंदों में नाबाद 100) की सेंचुरी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने भारत से हार के बाद रिजवान ब्रिगेड की कड़ी आलोचना की है। उनका दिल पाकिस्तान टीम के सिलेक्शन से टूटा है। सना ने कहा कि दिग्गज कप्तान एमएस धोनी भी इस पाकिस्तान टीम का कुछ नहीं कर सकते।

सना ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा, ''हम मैच (इंडिया वर्सेस पाकिस्तान) देख रहे थो तो एक दोस्त का मैसेज आया। जब इंडिया का 100 रन पर दूसरा विकेट गिरा तो दोस्त ने कहा कि खत्म हो गया। मैंने उनसे कहा कि पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट उसी दिन खत्म गया, जब हमने इस स्क्वॉड की घोषणा की थी। हम टीम अनाउंसमेंट वाले दिन ही आधे से ज्यादा टूर्नामेंट हार चुके थे। यह बात हम पहले दिन से कह रहे हैं। आप एमएस धोनी या यूनिस खान को कप्तान बना दें तो वो भी इस टीम का कुछ नहीं कर सकते। यह टीम हमारी कंडीशन के हिसाब से नहीं चुनी गई। मोहम्मद हफीज भाई ने कहा कि पाकिस्तान का एक मैच दुबई में होना था तो आपने कैसे अबरार अहमद के साथ दो पार्ट टाइम स्पिनर को लेकर आए। अबरार अभी वनडे में नए हैं और उन्होंने पिछले पांच महीनों में 165 रन देकर सिर्फ दो विकेट लिए हैं।"

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, कोहली ने छीनी पोंटिंग की गद्दी

पूर्व कप्तान और कोच हफीज ने पाकिस्तान के तीनों तेज गेंदबाजों - शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और नसीम शाह को टीम से बाहर करने की मांग की। हफीज ने यह भी कहा कि जो लोग बाबर और कोहली की तुलना करने की कोशिश कर रहे थे वे रविवार को शर्मिंदा हो गए। उन्होंने कहा, ''एक मैच को छोड़कर मुझे याद नहीं आता कि बाबर ने भारत के खिलाफ कभी अच्छा प्रदर्शन किया हो।'' क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक शोएब अख्तर ने तो बाबर आजम को ‘धोखेबाज’ तक कह दिया। अकरम ऑफ स्पिनर अबरार अहमद द्वारा शुभमन गिल को शानदार गेंद पर आउट करने के बाद बाहर जाने का इशारा करके दी गई विदाई से भी नाराज थे। अकरम ने कहा, ''हर चीज का एक समय होता है। क्या उसे यह बताने वाला कोई नहीं है कि तुम क्या कर रहे हो? मैच की स्थिति को देखिए, तुम दबाव में हो और तुम ऐसे जश्न मना रहे हो जैसे तुमने पांच विकेट लिए हों।'' पाकिस्तान 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा और आखिरी लीग मैच खेलेगा।

ये भी पढ़ें:लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान तो तमतमाया पाकिस्तान, ICC से की ये फरियाद

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम-उल-हक (फखर जमां का रिप्लेसमेंट), बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान।

अगला लेखऐप पर पढ़ें