Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan cricket is circus 6 coaches changed in 4 years After Gillespie resignation PCB named Aqib Javed interim coach

पाकिस्तान क्रिकेट है या सर्कस, 4 साल में बदले 6 कोच; गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद इन्हें चुना अंतरिम कोच

  • जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आकिब जावेद को अंतरिम कोच चुना है। बोर्ड ने इसका ऐलान भी कर दिया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2024 06:29 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट नहीं एक सर्कस है, यह बात पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी कह चुके हैं। हाल ही में देश के क्रिकेट को सुधारने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी के रूप में दो वर्ल्ड लेवल कोच को नियुक्त किया था, मगर बोर्ड उन्हें संभाल नहीं पाया। पहले गैरी कर्स्टन ने तो अब जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिना कोई देरी किए साउथ अफ्रीका दौरा के लिए नए अंतरिम कोच का भी ऐलान कर दिया है। यह जिम्मेदारी उन्होंने अब अपने देश के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद को सौंपी है। गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान क्रिकेट से अप्रैल में 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़े थे।

ये भी पढ़ें:पूर्व चयनकर्ता ने दिया गाबा टेस्ट जीतने का गुरुमंत्र, करने होंगे ये बदलाव

नए अंतरिम कोच का ऐलान करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रेड-बॉल हेड-कोच जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद आकिब जावेद को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम रेड-बॉल हेड कोच नियुक्त किया है। रेड-बॉल हेड-कोच के रूप में आकिब का पहला काम मौजूदा ऑल-फॉर्मेट दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान की पुरुष टीम वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ होगी।"

जेसन गिलेस्पी रेड बॉल टीम के हेड कोच के साथ सिलेक्शन पैनल के भी हिस्सा थे, मगर बांग्लादेश के खिलाफ सूपड़ा साफ कराने और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी से हार झेलने के बाद पीसीबी ने उन्हें हटा दिया था।

ये भी पढ़ें:विराट को ब्रिसबेन में शतक जड़कर मिलेगा एक इंसेंटिव, गावस्कर बोले- ब्रैडमैन भी…

गिलेस्पी ने अपनी भावनाओं को छिपाया नहीं और कहा कि वे निराश हैं।

दूसरे इंग्लैंड टेस्ट के दौरान स्काई स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में गिलेस्पी ने कहा, "मुझे लगता है कि समय-समय पर निराशा होती रहती है। यह वह नहीं था जिसके लिए मैंने कॉन्ट्रैक्ट किया था, मैं पूरी तरह ईमानदार रहूंगा।"

इंग्लैंड सीरीज के बाद, गिलेस्पी ने पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट-बॉल कोच के रूप में काम किया, लेकिन वह जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए।

पाकिस्तान में हाल के दिनों में कोचों को बर्खास्त करने का इतिहास रहा है। पिछले चार वर्षों में उनके पास सभी प्रारूपों में छह अलग-अलग कोच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें