Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Cricket Board PCB targets unsold foreign IPL players for PSL 2025 Draft

IPL ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों को नहीं मिली फूटी कोड़ी, अब PSL में उन पर लग सकती है बोली

  • पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के फ्रेंचाइजी मालिकों ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को उन विदेशी खिलाड़ियों की सूची सौंपी है जो हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में नहीं बिक पाए थे।

Vikash Gaur पीटीआई, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 10:34 AM
share Share
Follow Us on
IPL ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों को नहीं मिली फूटी कोड़ी, अब PSL में उन पर लग सकती है बोली

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन पिछले महीने के आखिर में हुआ। सैकड़ों विदेशी खिलाड़ी या तो बिके नहीं या फिर उन पर बोली नहीं लगी। इनमें दर्जनों नामी विदेशी खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें आईपीएल की टीमों ने इग्नोर किया। ऐसे में अब इन खिलाड़ियों की मांग पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में देखने को मिल रही है। केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर और डेरिल मिचेल समेत तमाम बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। उन खिलाड़ियों को हम पीएसएल में खेलते हुए देख सकते हैं।

अब पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को उन विदेशी खिलाड़ियों की सूची सौंपी है, जो आईपीएल नीलामी में नहीं बिक पाए थे। फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आगामी नीलामी के लिए इन खिलाड़ियों को अपने ड्राफ्ट में शामिल करे। अगले साल होने वाले आईपीएल और पीएसएल के कार्यक्रम में पहली बार टकराव होने की संभावना है। अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद आईपीएल है और ऐसे में पीएसएल के पास उन खिलाड़ियों को चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता, जो भारतीय लीग में जगह नहीं बना पाए।

ये भी पढ़ें:रोहित को गाबा में क्यों करनी चाहिए ओपनिंग? गावस्कर ने बताया इसके पीछे का कारण

आईपीएल नीलामी में कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं बिक पाए थे। इन खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, आदिल राशिद, एलेक्स केरी, केशव महाराज, शाई होप, डोनोवन फेरारा, डेरिल मिचेल, जॉनी बेयरस्टो और अकील हुसैन आदि शामिल हैं। एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘‘पीएसएल की टीमों के मालिक चाहते हैं कि पीसीबी इन खिलाड़ियों के एजेंटों और बोर्ड से बात करके पीएसएल 2025 के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करे।’’ आईपीएल का आयोजन मार्च से मई तक होना है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी बोली खिलाड़ियों पर लगी। हालांकि, इस बार विदेशी खिलाड़ियों पर उतना धन नहीं वर्षा, जितनी डिमांड भारतीय खिलाड़ियों की दिखी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें