Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar urges Rohit Sharma to return as opener in 3rd Test says We should remember why KL Rahul bats at top

रोहित शर्मा को तीसरे टेस्ट मैच में क्यों करनी चाहिए ओपनिंग? सुनील गावस्कर ने बताया इसके पीछे का कारण

  • सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा से तीसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर वापसी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि केएल राहुल पर्थ में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी क्यों करने उतरे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

पर्थ टेस्ट मैच में ओपनर के तौर पर केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में जब एडिलेड टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की वापसी हुई तो उनको नंबर 6 पर खेलना पड़ा। इस मैच में ना तो केएल राहुल चले और ना ही रोहित शर्मा। ऐसे में सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ है कि रोहित शर्मा को ओपनिंग स्लॉट पर ही वापस जाना चाहिए। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी यही चाहते हैं कि जब भारतीय टीम गाबा में तीसरा टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खेले तो उसमें रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करें।

एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने पांच साल के बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की। पहली पारी में वे 3 रन बना पाए और दूसरी पारी में उनसे 6 रन बने। इस मैच में 10 विकेट से भारत को हार मिली। स्पोर्ट्स तक पर सुनील गावस्कर न कहा, "उन्हें अपने नियमित स्थान पर वापस लौटना चाहिए। हमें याद रखना चाहिए कि राहुल ने ओपनिंग क्यों की थी? उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे।" रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ नहीं गए थे।

ये भी पढ़ें:रोहित की खराब फॉर्म उनकी कप्तानी पर पड़ रही भारी...मदन ने कप्तान को दी ऐसी सलाह

सुनील गावस्कर ने कहा है कि वह समझते हैं कि केएल राहुल को ओपनिंग पर क्यों रखा गया। उन्होंने कहा, "अब मैं समझ सकता हूं कि दूसरे टेस्ट में उन्हें ओपनर के तौर पर क्यों रखा गया, उन्होंने जायसवाल के साथ 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की थी, लेकिन अब जब वह इस टेस्ट में रन नहीं बना पाए, तो मुझे लगता है कि राहुल को वापस नंबर 5 या नंबर 6 पर जाना चाहिए और रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए। अगर रोहित शुरुआत में तेजी से रन बनाते हैं, तो वह बाद में एक बड़ा शतक भी बना सकते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें