Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Vaughan praises India performance but want to charge india for this Gilchrist reminded him about gamball

गेमबॉल vs बैजबॉल...माइकल वॉन ने फिर भारत पर लगाया नकल का आरोप, गिलक्रिस्ट ने धोया

  • माइकल वॉन ने भारत पर बैजबॉल की नकल करने का आरोप लगाते हुए सुझाव दिया है कि क्या वो भारत से इसके लिए चार्ज ले सकते हैं। हालांकि गिलक्रिस्ट ने उन्हें बताया कि भारत ने पहले ही 'गेमबॉल’ का पेटेंट करा लिया, जोकि भारत के नए कोच से जुड़ा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 06:22 PM
share Share

भारतीय टीम ने कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया। बारिश के कारण करीब ढाई दिन का खेल नहीं हो सका था। लेकिन मैच के आखिरी दो दिन भारत ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया और बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश को 233 पर ऑलआउट करके भारत ने सिर्फ 34.2 ओवर में 285/9 पर पारी घोषित की और फिर बांग्लादेश को ऑल आउट करके मैच सात विकेट से अपने नाम किया। भारत के आक्रामक रवैये ने जहां कई लोगों को प्रभावित किया, वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने इसे बैजबॉल बताया और कहा कि भारत ने इंग्लैंड का तरीका अपनाया है।

भारत के प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर से बैजबॉल को लेकर बहस शुरू हो गई है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मानते हैं कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने इसकी शुरुआत की थी। कोच ब्रैंडन मैकुलम के टीम से जुड़ने के बाद इंग्लैंड के तेजी से रन बनाने और विपक्षी टीम पर हावी होते हुए रिजल्ट हासिल करने के लिए जाने को ही बैजबॉल का नाम दिया गया। आक्रामक रवैया अपनाकर टेस्ट में रिजल्ट हासिल करने के मामले में पिछले कुछ साल में भारत और इंग्लैंड की टीम टॉप पर रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद वॉन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की 'बैजबॉल' से सीख लेते हुए बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बातचीत में वॉन ने भारत के प्रदर्शन की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें इंग्लैंड की नकल करते देखना बहुत अच्छा है। इस शो में ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल थे।

माइकल वॉन ने कहा, ''मुझे कहना पड़ेगा, यह एक शानदार टेस्ट मैच था। भारत ने बल्लेबाजी की... उनका क्रिकेट शानदार है। यह देखना शानदार है कि भारत अब बैजबॉलर बन गया है। उन्होंने 34.4 ओवर में 285 रन बनाए, उन्होंने इंग्लैंड की नकल की।'' वॉन की ये बात सुनकर गिलक्रिस्ट खुद को हंसने से नहीं रोक पाए।

 

ये भी पढ़ें:IND vs PAK मुकाबले को लेकर मंधाना ने बताई मन की बात, AUS के खिलाफ दिखाना होगा दम

वॉन ने आश्चर्य जताते हुए कहा, "क्या आप इसकी कोई कानूनी वैधता देख सकते हैं। क्या इंग्लैंड इसके लिए उनसे चार्ज लेता है?" इस पर गिलक्रिस्ट ने कहा, ''मेरे हिसाब से आप पाएंगे कि गौतम गंभीर ने पहले ही ‘गेमबॉल’ का पेटेंट करा लिया है। अब, मामला पूरी तरह से उलट गया है... इंग्लैंड को बहुत सावधानी से, बहुत सावधानी से कदम उठाने की जरूरत है।'' वॉन ने जवाब दिया, "गेमबॉल मुझे बैजबॉल से बहुत मिलता-जुलता लगता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें