Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I am the captain only for the toss and presentations says Mohammad Rizwan after Pakistan won ODI Series in Australia

मैं सिर्फ टॉस और प्रेंजेटेशन के लिए कप्तान हूं…ऑस्ट्रेलिया में ODI सीरीज जीतने के बाद ये क्या बोल गए मोहम्मद रिजवान

  • मैं सिर्फ टॉस और प्रेंजेटेशन के लिए कप्तान हूं…ऑस्ट्रेलिया में 22 साल के बाद ODI सीरीज जीतने के बाद मोहम्मद रिजवान ने ये कहा। वे इसी सीरीज से पहले पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के कप्तान नियुक्त किए गए थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 03:32 PM
share Share

पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने का गौरव हासिल किया है। वे पाकिस्तान के दूसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती है। हालांकि, सीरीज जीतने के बाद उन्होंने कहा है कि वे सिर्फ टॉस और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए ही कप्तान हैं। मोहम्मद रिजवान ने इसी सीरीज से कप्तानी की बागडोर संभाली है। हालांकि, कप्तान के तौर पर उनकी शुरुआत हार के साथ हुई, लेकिन अगले दो मैच जीतकर पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया और 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीत ली।

मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मेरे लिए यह खास पल है, पूरा देश आज बहुत खुश होगा, पिछले कुछ सालों में हम उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। मैं सिर्फ टॉस और प्रेजेंटेशन के लिए कप्तान हूं - हर कोई मुझे फील्ड, बैटिंग ग्रुप और बॉलिंग ग्रुप के बारे में सुझाव देता है। इसका सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना आसान नहीं है, परिस्थितियां उनकी खेलने की शैली के अनुकूल हैं, लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। साथ ही दोनों ओपनरों को भी श्रेय जाता है, उन्होंने लक्ष्य का पीछा करना आसान बना दिया।"

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराई वनडे सीरीज

कप्तान रिजवान ने आगे फैंस को लेकर कहा, "वे (प्रशंसक) नतीजों की बहुत परवाह नहीं करते, लेकिन घर पर लोग हमेशा हमारे साथ हैं और मैं इस जीत को उन्हें समर्पित करना चाहता हूं।" पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से किसी भी फॉर्मेट में अच्छा नहीं कर रही थी, लेकिन टीम अब पिछले पांच में से चार मैच जीत चुकी है और दो सीरीज लगातार जीतने में सफल हुई है। अब तीन मैचों की टी20 सीरीज भी पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। इसके बाद जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज बहुत ही ज्यादा अहम होने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें