Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan beat West Indies by 127 runs in Multan Test Sajid Khan took 9 Wickets

साजिद खान के चंगुल में फंसी वेस्टइंडीज की टीम, मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को मिली धमाकेदार जीत

  • पाकिस्तान की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 127 रनों से हरा दिया। मुल्तान टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 123 रन पर ढेर हो गई। साजिद खान ने मैच में 9 विकेट निकाले।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हराया। मुल्तान की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर लो स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें मेजबान पाकिस्तान को 127 रनों से जीत मिली। मुल्तान टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 123 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला बुरी तरह से हार गई। साजिद खान ने मैच में कुल 9 विकेट निकाले। पहली पारी में उन्होंने चार सफलता हासिल कीं, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने पंजा खोला। इस तरह साजिद ने वेस्टइंडीज को अपने चंगुल में फंसाया।

इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, क्योंकि 46 रन पर 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के बीच एक शतकीय साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान को मैच में वापस लाने की कोशिश की। शकील ने 84 और रिजवान ने 71 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 230 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इसके बाद जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 137 रन पहली पारी में वेस्टइंडीज ने बनाए। साजिद खान ने चार और नोमान अली ने 5 विकेट निकाले।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया का दूसरा कप्तान भी चोटिल, CT से पहले कंगारुओं को लगा तीसरा झटका

वहीं, पाकिस्तान की टीम 93 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और 157 रनों पर अपने सभी विकेट खो दिए। जोमेल वॉरिकन ने 7 विकेट निकाले। ऐसे में लग रहा था कि मैच में रोमांच देखने को मिलेगा। हालांकि, पिच को देखते हुए 251 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की हार संभव लग रही थी। यही हुआ भी। पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने फिर से दमदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट निकाले और अबरार अहमद को 4 विकेट मिले। इस तरह तीसरे दिन के दूसरे ही सेशन में खत्म हो गया। दूसरा मैच इसी मैदान पर 25 जनवरी से खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें