पांच साल बाद कोहली को मिली इतनी कड़ी सजा, 2012 में इस हरकत के चलते कट गई थी आधी मैच फीस
- विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के दौरान मैदान पर बहस हुई, जिसके बाद विराट कोहली पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं 2019 के बाद पहली बार उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जुड़ा।
विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर झड़प हो गई, जिसके लिए भारतीय क्रिकेटर पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया। विराट कोहली को पांच साल बाद डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। इससे पहले 2019 में वनडे विश्व कप के दौरान उन पर जुर्माना लगा था। कोहली इससे पहले भी मैदान पर अपनी हरकतों की वजह से बुरे फंसे हैं और आईसीसी द्वारा सजा मिली है।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट (2024)
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए। दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी। इस बीच सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की।
मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और माइकल गफ, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर शॉन क्रेग ने कोहली पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन करने का आरोप लगाया। कोहली ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया।
2019 वनडे विश्व कप
विराट कोहली को साउथैम्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। जिसके कारण उन पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। कोहली ने अफगानिस्तान की पारी के दौरान एक एलबीडब्ल्यू की अपील बहुत देर तक किया था। कोहली के खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया था।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका (2018, सेंचुरियन)
कोहली को 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के दौरान एक डिमेरिट पॉइंट मिला था। उन पर अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगा था। बारिश से प्रभावित मैच के दौरान कोहली अंपायर से बार-बार आउटफील्ड की नमी के कारण गेंद पर असर होने की शिकायत कर रहे थे।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान (एशिया कप, 2016)
भारत और पाकिस्तान के बीच 2016 में टी20 विश्व कप के मैच के दौरान कोहली ने आईसीसी के आचार संहिता उल्लंघन किया था। कोहली पर इसके लिए मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया था।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (2014)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए मैच के दौरान नो बॉल पर डेविड वॉर्नर के आउट होने पर फील्ड पर खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक देखने को मिली। वॉर्नर ने कुछ कहा था, जिस पर कोहली और धवन के साथ उनकी तीखी बहस हुई। जिसके कारण वॉर्नर पर मैच फीस का 15 प्रतिशत, जबकि कोहली और धवन पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2012)
2012 में विराट कोहली ने प्रशंसकों के एक समूह को मिडिल फिंगर दिखाया था। हालांकि कोहली ने अपनी सफाई में कहा था कि उस ग्रुप ने उनके परिवार के बारे में अपशब्द कहे थे। कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड (2010)
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर अंसतोष जताने के लिए कोहली पर जुर्माना लगाया गया था। कोहली पर आईसीसी के आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।