Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Bangladesh lose WTC points for slow over-rate in Rawalpindi Test by ICC

पाकिस्तान-बांग्लादेश दोनों पर ICC ने ठोका जुर्माना, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में हुआ नुकसान

आईसीसी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों पर रावलपिंडी टेस्ट के बाद स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना ठोका है। पाकिस्तान को छह पॉइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं बांग्लादेश को तीन पॉइंट्स का नुकसान हुआ है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 12:00 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमों पर जुर्माना ठोका है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत इन दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया, जहां बांग्लादेश ने 25 अगस्त को 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के एक दिन बाद आईसीसी ने इन दोनों टीमों को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया और इसी वजह से दोनों पर जुर्माना ठोका गया है। पाकिस्तान ने निर्धारित समय में छह ओवर कम फेंके, जबकि बांग्लादेश ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके, ऐसे में दोनों को क्रम से छह और तीन पॉइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा है। दोनों को इस तरह से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा है।

पाकिस्तान को अपनी मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा, जबकि बांग्लादेश को अपनी मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भरना होगा। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शंटो दोनों ने ही अपना अपराध मान लिया है और आईसीसी द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इसके बाद पाकिस्तान आठवें पायदान पर बना हुआ है, जबकि बांग्लादेश छठे से सातवें नंबर पर पहुंच गया है। इस तरह से पॉइंट्स टेबल में इसका नुकसान बांग्लादेश को उठाना पड़ा है। इसके अलावा बांग्लादेश के सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर भी मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। शाकिब को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। रावलपिंडी टेस्ट के दौरान शाकिब ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान की ओर तेजी से गेंद फेंकी थी, जब उन्होंने गेंदबाजी से जस्ट पहले स्टंप छोड़ दिया था और अंपायर ने शाकिब को गेंद फेंकने से रोक दिया था। यह किस्सा पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर में हुआ था। इसके अलावा शाकिब को इस हरकत के लिए एक डिमेरिट पॉइंट भी मिल गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें