Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Abrar Ahmed and Kamran Ghulam ruled out From 1st Test against Bangladesh will return in 2nd test

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान ने रिलीज किए दो खिलाड़ी, पहले टेस्ट से बाहर हुए अबरार-कामरान

  • पाकिस्तान ने स्पिनर अबरार अहमद और कामरान को टेस्ट स्कवॉड से रिलीज कर दिया है। ये दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि दूसरे मैच में वापसी की उम्मीद है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 01:40 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पिनर अबरार अहमद और कामरान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले टीम से रिलीज कर दिया है। अब ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान शाहीन्स से जुड़ेंगे, जोकि बांग्लादेश ए के खिलाफ मैच खेल रहे हैं। पाकिस्तान शाहीन्स और बांग्लादेश ए के बीच पहला चार दिवसीय मैच ड्रॉ रहा था, जिसके बाद यह उनका दूसरा चार दिवसीय मैच होगा।

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तेज गेंदबाजी पर जोर देने वाली टीम चुनने का फैसला किया था। अबरार को रिलीज करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि वो नहीं चाहते कि स्पिनर बेंच पर बैठे। वहां खेलने से उनकी मैच प्रैक्टिस होगी। अबरार और गुलाम दोनों के कराची में 30 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए वापस आने की उम्मीद है।

पीसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा, “यह निर्णय चयनकर्ताओं द्वारा 21 अगस्त को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मैच में पूरी तरह से तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरने का फैसला करने के बाद लिया गया है। टेस्ट के लिए उन्हें बेंच पर बैठाने के बजाय चयनकर्ताओं ने उन्हें शाहीन्स टीम में शामिल किया है, ताकि वह 30 अगस्त से कराची में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले कुछ मैच अभ्यास कर सकें।”

ये भी पढ़े:टीम इंडिया में मयंक की एंट्री होगी या नहीं? जय शाह ने कहा- कोई गारंटी नहीं है…

मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, नसीम शाह, सैम अयूब, सरफराज अहमद और सऊद शकील, जो पाकिस्तान शाहीन टीम का हिस्सा थे, अब टेस्ट टीम में शामिल हो गए हैं जबकि मोहम्मद रमीज जूनियर को दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए बाहर रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें