भारतीय टीम में तूफानी गेंदबाज मयंक यादव की एंट्री होगी या नहीं? जय शाह ने कहा- कोई गारंटी नहीं है लेकिन...
- बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि मयंक पर नजर रखी जा रही है लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलेगी। मयंक ने आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था।
भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल में चोटिल होने के बाद लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। मयंक यादव फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं। वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन उनकी भारतीय टीम में एंट्री को लेकर चर्चा शुरू हो गई। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा है कि वह इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि खिलाड़ी को चुना जाएगा या नहीं। पिछले आईपीएल सीजन में मयंक यादव के रफ्तार की काफी चर्चा हुई थी। उन्होंने चार मैच में सात विकेट चटकाए थे और बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर रहे थे। आईपीएल 2024 में मयंक यादव 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दिख रहे थे। कई बार वह 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी गेंद फेंकते हुए नजर आए।
जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ''मैं आपको मयंद यादव पर कोई जवाब नहीं दे सकता। क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह टीम में होगा या नहीं। लेकिन वह संभावित रूप से एक अच्छा तेज गेंदबाज है, और हम उसका ख्याल रख रहे हैं। वह फिलहाल एनसीए में है।''
युवा तेज गेंदबाज मयंक ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए सबको प्रभावित किया था। लेकिन चोट के कारण उन्हें चार मैच खेलने के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। मयंक को 2022 की नीलामी में एलएसजी ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन फिर चोट के कारण उनकी जगह अर्पित गुलेरिया को शामिल किया गया था। अपने टी20 करियर के दौरान उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं जबकि लिस्ट ए करियर में मयंक ने 17 मैचों में 34 विकेट लिए हैं। मयंक घरेलू सर्किट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मार्केल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वह पारस म्हाब्रे की जगह लेंगे। मार्केल लंबे समय तक टीम से जुड़े रहेंगे, ऐसे में वह नए गेंदबाजों को आजमा सकते हैं, जिसमें मयंक भी शामिल हैं। क्योंकि बुमराह और शमी ज्यादा समय तक टीम का साथ नहीं दे पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।