Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pak vs sa babar azam try to imitates Mohammed Siraj bail flip picture goes viral

बेल्स बदलने पर भी नहीं चमकी पाकिस्तान की किस्मत, बाबर आजम का टोटका नहीं आया काम

  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान बेल्स की अदला बदली करते हुए दिखे। हालांकि उनका ये टोटका काम नहीं आया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बेल्स की अदला बदली करते हुए नजर आए। पिछले कुछ समय से ये ट्रेंड खिलाड़ियों के बीच में काफी बढ़ रहा है। मैच में रोमांच बनाए रखने के लिए खिलाड़ी टोटका करते हुए दिखाई देते हैं और कुछ खिलाड़ी इसमें सफल भी हो जाते हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में बेल्स की अदला बदली करते हुए दिखे थे और उनका ये टोटका काम कर गया था, क्योंकि विपक्षी टीम ने इसके तुरंत बाद विकेट गंवा दिया था।

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेल्स की अदला बदली का चलन टेस्ट में शुरू किया था। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट मैच में बाबर आजम ने भी बेल्स की अदला-बदली की लेकिन उनका ये टोटका काम नहीं आ सका।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को पाकिस्तान को पहली पारी में 211 रन पर आउट कर दिया। इस महीने के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने वाले पैटरसन ने 61 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बॉश ने 63 रन देकर चार विकेट हासिल किए। मार्को यानसन को भी एक विकेट मिला जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान की पहली पारी 57.3 ओवर में समेट दी।

ये भी पढ़ें:विराट के सपोर्ट में उतरे केविन पीटरसन; कहा-उसके बिना कितना बोरिंग हो जायेगा

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत की अच्छी नहीं रही लेकिन खबर लिखे जाने तक एडन मार्करम के 89 और क्रोबिन के नाबाद 70 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 70 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 31 रन बनाए। डेविड ने 30 रनों का योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें