ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली को मिला केविन पीटरसन का साथ, कहा-उसके बिना गेम कितना बोरिंग हो जायेगा
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विराट कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा है कि उनके बिना गेम बोरिंग लगेगा। पीटरसन ने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया और कोहली जो कर रहे उन्हें पसंद आ रहा है।
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में हैं। कोहली ने जारी सीरीज में शतक लगाया है लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर वह लगातार विकेट गंवा रहे हैं। मेलबर्न में खेले जा चौथे मैच के पहले दिन कोहली ने डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया था और इस वजह से उनपर जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया। शुक्रवार को पवेलियन लौटते समय दर्शकों ने उनका मजाक बनाया और हूटिंग की, जिससे कोहली चिढ़ गए और जवाब देने का मन बना लिया था। हालांकि फिर ड्रेसिंग रूम में चले गए। कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी गलत चीजें चल रही हैं, जिसको लेकर इरफान पठान और अब केविन पीटरसन जैसे पूर्व क्रिकेटर कोहली के सपोर्ट में उतर गए हैं।
केविन पीटरसन ने एक्स पर लिखा, ''विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में थिएटर बना रहे हैं। आगे बढ़ो। सोचिए शोमैन के बिना कितना बोरिंग होगा ये। और अपने करियर के दौरान उसने अपने रन से सब कुछ हासिल किया है। जो उसने हासिल किया है, उसके एक चौथाई में ही कई लोग अपने सफल इंटरनेशनल करियर को खत्म कर लेंगे।''
विराट कोहली मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय अच्छी लय में नजर आ रहे थे। वह पारी की शुरुआत में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छोड़ते नजर आए। उन्होंने इस दौरान यशस्वी जायसवाल के साथ 102 रन की साझेदारी भी की। हालांकि यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने पर कोहली का ध्यान भंग हुआ और जल्द ही उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। कोहली ने 86 गेंद में 36 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।