Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former England captain Kevin Pietersen backs virat kohli says game would be boring without showman

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली को मिला केविन पीटरसन का साथ, कहा-उसके बिना गेम कितना बोरिंग हो जायेगा

  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विराट कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा है कि उनके बिना गेम बोरिंग लगेगा। पीटरसन ने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया और कोहली जो कर रहे उन्हें पसंद आ रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में हैं। कोहली ने जारी सीरीज में शतक लगाया है लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर वह लगातार विकेट गंवा रहे हैं। मेलबर्न में खेले जा चौथे मैच के पहले दिन कोहली ने डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया था और इस वजह से उनपर जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया। शुक्रवार को पवेलियन लौटते समय दर्शकों ने उनका मजाक बनाया और हूटिंग की, जिससे कोहली चिढ़ गए और जवाब देने का मन बना लिया था। हालांकि फिर ड्रेसिंग रूम में चले गए। कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी गलत चीजें चल रही हैं, जिसको लेकर इरफान पठान और अब केविन पीटरसन जैसे पूर्व क्रिकेटर कोहली के सपोर्ट में उतर गए हैं।

केविन पीटरसन ने एक्स पर लिखा, ''विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में थिएटर बना रहे हैं। आगे बढ़ो। सोचिए शोमैन के बिना कितना बोरिंग होगा ये। और अपने करियर के दौरान उसने अपने रन से सब कुछ हासिल किया है। जो उसने हासिल किया है, उसके एक चौथाई में ही कई लोग अपने सफल इंटरनेशनल करियर को खत्म कर लेंगे।''

ये भी पढ़ें:मेलबर्न में लगातार दूसरे दिन हुई रनों की बारिश, 20 साल बाद हुआ ऐसा

विराट कोहली मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय अच्छी लय में नजर आ रहे थे। वह पारी की शुरुआत में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छोड़ते नजर आए। उन्होंने इस दौरान यशस्वी जायसवाल के साथ 102 रन की साझेदारी भी की। हालांकि यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने पर कोहली का ध्यान भंग हुआ और जल्द ही उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। कोहली ने 86 गेंद में 36 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें