पिता के 'अपमान' वाले बयान पर अश्विन ने किया रिएक्ट, अकेला छोड़ने के लिए कहा; जानिए मामला
- पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने लोगों से अनुरोध किया है वह उनके पिता के बयान के लिए माफ कर दें और उन्हें अकेला छोड़ दे, क्योंकि उन्हें मीडिया से बातचीत की ट्रेनिंग नहीं है।
रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे अश्विन संन्यास लेने के तुरंत बाद अपने घर लौट आए। इस दौरान वह काफी भावुक दिखे। गुरुवार को रविचंद्रन अश्विन के पिता रविचंद्रन ने कहा कि वह अपने बेटे के अचानक संन्यास लेने से हैरान हैं लेकिन उन्होंने चौंकाने वाले संकेत दिए कि इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं, जिसमें उनका ‘अपमानित’ महसूस करना भी शामिल है। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। हालांकि अश्विन ने लोगों से अपने पिता के इस बयान को भूल जाने का अनुरोध किया है और उन्हें अकेले छोड़ देने के लिए कहा।
रविचंद्रन ने ‘सीएनएन न्यूज18’ से कहा, ‘‘मुझे भी आखिरी समय में पता चला। जिस तरह से उन्होंने संन्यास लिया उसके कई कारण हो सकते हैं। केवल अश्विन ही जानते हैं, शायद अपमान के कारण।’’ अश्विन ने सोशल मीडिया पर उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मेरे पिता मीडिया से बातचीत करने के लिए तैयार नहीं किए गए हैं। आप सभी से अनुरोध है कि उन्हें माफ कर दें और अकेला छोड़ दें।''
भारत के लिए 537 टेस्ट विकेट लेने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन पर वाशिंगटन सुंदर को पर्थ में पहले टेस्ट के लिए चुना गया था जबकि एडीलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिला। हालांकि अश्विन को ‘गाबा’ में तीसरे टेस्ट के लिए फिर से एकादश से बाहर किया गया और इस बार रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका मिला।
रविचंद्रन ने कहा कि परिवार कुछ समय से अश्विन के संन्यास की उम्मीद कर रहा था क्योंकि उनका ‘अपमान हो रहा था’, हालांकि उन्होंने इसकी सटीक प्रकृति का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘अचानक हुए बदलाव - संन्यास - ने हमें चौंका दिया। हम इसकी उम्मीद कर रहे थे क्योंकि अपमान हो रहा था।’’ रविचंद्रन ने कहा, ‘‘वह कब तक उन सभी चीजों को बर्दाश्त करता है? शायद उसने खुद ही फैसला किया होगा।’’ रविचंद्रन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का फैसला अश्विन का था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।