PAK vs SA: बाबर आजम का मकाफा ने किया 'जीना हराम', फिफ्टी जड़ने के बावजूद झेली 'गम की हैट्रिक'
- Pakistan vs South Africa 2nd Test: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में भी अर्धशतक जमाया। हालांकि, बाबर को 'गम की हैट्रिक' झेलनी पड़ी।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है। रविवार को मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद 127 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से सात चौके निकले। यह बाबर के टेस्ट करियर की 28वीं फिफ्टी है। हालांकि, बाबर को फिफ्टी जड़ने के बावजूद साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका के हाथों एक 'गम की हैट्रिक' झेलनी पड़ी। यह 18 वर्षीय मफाका का डेब्यू टेस्ट है।
बता दें कि मकाफा ने पिछले कुछ हफ्तों में बाबर का 'जीना हराम' कर दिया है। उन्होंने 26 दिनों के अंदर बाबर का तीनों फॉर्मेट का अंदर शिकार किया है। मकाफा ने सबसे पहले 10 दिसंबर, 2024 को बाबर को अपने जाल में फंसाया। उन्होंने साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच में बाबर को शून्य पर आउट किया। मकाफा ने 22 दिसंबर को तीसरे वनडे में बाबर को 52 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। वहीं, मकाफा ने अब डेब्यू टेस्ट में अपना पहला शिकार बाबर के रूप में किया है। बाबर ने 35वें ओवर में विकेटकीपर काइल वेर्रेने को कैच थमाया।
तीनों फॉर्मेट में मकाफा के हाथों आउट होने के बाद बाबर की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, ''क्वेना मफाका ने बाबर आजम को वीआईपी मेहमान की तरह ट्रीटमेंट देना शुरू कर दिया है। वह हर फॉर्मेट में बाबर को आउट कर रहे हैं।'' दूसरे ने कहा, ''18 वर्षीय पेसर तीनों प्रारूपों में बाबर पर हावी हो गया है।'' तीसरे ने लिखा, ''क्वेना मफाका ने बाबर आजम को उनका लेवल दिखाने के लिए टेस्ट डेब्यू किया है।'' अन्य ने कहा, ''एक युवा गेंदबाज ने बाबर के जड़े हिला डाली हैं।''
मेजबान साउथ अफ्रीका के 615 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शान मसूद (2) और कामरान गुलाम (12) का बल्ला नहीं चला। सऊद शकील का खाता नहीं खुला। इसके बाद, बाबर ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (46) के संग चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। बाबर का विकेट 118 के स्कोर पर गिरा। बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी अर्धशतक बनाया था। सउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।