Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़babar azam becomes third player to completes 4000 runs in three formats joins virat kohli and rohit sharma club

बाबर आजम का बड़ा कारनामा, रोहित-कोहली के खास क्लब में मारी एंट्री

  • पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीनों फॉर्मेट में 4000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को अफ्रीका के खिलाफ मैच में ये उपलब्धि हासिल की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे। हालांकि अपनी छोटी पारी के दौरान ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बाबर आजम खेल के तीनों फॉर्मेट में 4,000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। बाबर आजम की टेस्ट टीम में वापसी अच्छी नहीं रही है और वह सस्ते में पवेलियन लौट गए। बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ड्रॉप कर दिया गया था।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले में ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 11 गेंद में चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाबर दूसरी स्लिप में कैच आउट हुए। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद खेल के तीनों फॉर्मेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले बाबर आजम तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने 56 मैचों में 4001 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें:ब्रैडमैन-पोंटिंग के क्लब में स्मिथ की धाकड़ एंट्री, ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज

बाबर आजम ने टेस्ट में 26 अर्धशतक और नौ शतक लगाए हैं। वनडे में उन्होंने 123 मैचों में 5957 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में बाबर ने 128 मैचों में 4223 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें