Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SA Babar Azam and Shan Masood break 22 years old record for highest Opening Stand Against South Africa

बाबर-मसूद ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार को टाला

  • बाबर आजम और शान मसूद के बीच रविवार को दोहरी शतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 205 रन जोड़े। अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on

स्टार बल्लेबाज शान मसूद और बाबर आजम ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। शान मसूद और बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनाई। इस जोड़ी ने इमरान फरहत और तौफीक उमर द्वारा अफ्रीका के खिलाफ बनायी गई सबसे बड़ी पार्टनरिशप को तोड़ा। शान मसूद ने शतक लगाया लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम शतक लगाने से चूक गए।

इमरान फरहत और तौफीक उमर ने 2003 में पाकिस्तान के लिए 137 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। बाबर आजम और शान मसूद के बीच दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 278 गेंदों में 205 रन की साझेदारी हुई। बाबर आजम 47वें ओवर में पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद मसूद ने पारी को संभाला और 102 रन बनाकर नाबाद लौटे। वह अपनी पारी में 14 चौके लगा चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने रियान रिकेलटन के पहले दोहरे शतक, बावूमा और काइल वेरेने के शतक की बदौलत पहली पारी में 615 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और पूरी टीम 194 रन पर ही सिमट गई। अफ्रीका ने फॉलोऑन दिया और फिर पाकिस्तान को दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। हालांकि दूसरी पारी में पाकिस्तान को शान मसूद और बाबर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 205 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान पारी की हार से बचने के करीब पहुंच रहा है। हालांकि अभी पाकिस्तान की टीम मैच में काफी पीछे है लेकिन शर्मनाक हार से इन खिलाड़ियों ने बचा लिया है।

ये भी पढ़ें:सौरव गांगुली ने बल्लेबाजों को जमकर लताड़ा, रोहित-कोहली पर भी रखा अपना पक्ष

स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 124 गेंद में 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान शान मसूद 102 रन और खुर्रम 8 रन बनाकर नाबाद है। पाकिस्तान अब भी 208 रन पीछे हैं। यह पाकिस्तान के लिए फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी शतकीय साझेदारी थी, इससे पहले हनीफ मोहम्मद और इम्तियाज अहमद ने 1958 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 152 रन जोड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें