पाकिस्तान को हसन नवाज के रूप में मिल गया नया स्टार, फैंस ने बाबर-रिजवान को संन्यास लेने की दी सलाह
- हसन नवाज ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी को देखने के बाद फैंस मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को रिटायरमेंट की सलाह दे रहे हैं।

पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद आखिरकार न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रही है। पाकिस्तान को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान युवा बल्लेबाज हसन नवाज का रहा, जिन्होंने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में काफी बदलाव किए हैं और अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जब टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है तो फैंस ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को संन्यास लेने की सलाह दी है।
यह विदेशी सरजमीं पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का सबसे बड़ा सफल रन-चेज था। शुरुआती दो टी20 मैचों में हसन नवाज बिना खाता खोले आउट हुए थे। लेकिन अगले मैच में उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया। उन्होंने बाबर आजम का टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। 2021 में बाबर ने अफ्रीका के खिलाफ 49 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी, जबकि नवाज ने सिर्फ 44 गेंदों में 100 रन पूरे किए।
नवाज ने तीसरे मैच के दौरान कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिसे देखकर फैंस ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की डिमांड की। बाबर आजम और रिजवान को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। कुछ फैंस खुश हैं कि पाकिस्तान भी तेजतर्रार क्रिकेट खेल सकता है। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास की बधाई।'' एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'बाबर और रिजवान ने हैदर अली सहित कई युवाओं के करियर को नष्ट कर दिया।
पाकिस्तान ने हसन नवाज की 45 गेंद में खेली गई नाबाद 105 रन की पारी से शुक्रवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराकर सीरीज जीवंत रखी। न्यूजीलैंड ने पांच मैच की सीरीज के शुरूआती दोनों मैच नौ विकेट और पांच विकेट से जीते थे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद घरेलू टीम को 19.5 ओवर में 204 रन पर समेट दिया।