IPL 2025 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों का भी दिखेगा जलवा, लिस्ट में धोनी-डुप्लेसी का नाम भी शामिल
- आईपीएल के अगले सीजन में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सबसे उम्रदराज प्लेयर्स भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। एमएस धोनी और फाफ डुप्लेसी जैसे खिलाड़ी शायद आखिMS री बार आईपीएल में खेलते दिखेंगे।

आईपीएल के अगले सीजन के शुरू होने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। फैंस को इस बार भी सभी टीमें कुछ बदली-बदली नजर आने वाली हैं, क्योंकि पिछले साल हुए मेगा नीलामी के दौरान कई खिलाड़ी नई टीमों में चले गए हैं और आईपीएल 2025 में नई जर्सी के साथ खेलने उतरेंगे। आईपीएल के नए सीजन में युवा खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी लेकिन उन खिलाड़ियों पर भी सबका ध्यान रहेगा, जोकि शायद आखिरी बार आईपीएल में धमाल मचाते हुए दिखेंगे।
एमएस धोनी ( चेन्नई सुपर किंग्स)
भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 43 साल की उम्र में आईपीएल का 18वां सीजन खेलने उतरेंगे। उन्होंने आईपीएल में सीएसके की टीम को 10 बार फाइनल में पहुंचाया और 5 बार ट्रॉफी जीतन में कामयाब रहे हैं। पिछले कुछ समय से धोनी के संन्यास को लेकर काफी चर्चा हो रही है और इस वजह से फैंस मान रहे हैं कि इस बार धोनी आखिरी बार पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं।
फाफ डुप्लेसी (दिल्ली कैपिटल्स)
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी इस बार नई टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे। आईपीएल 2022 में वह आरसीबी की टीम का हिस्सा बने थे और टीम के कप्तान भी रहे थे। हालांकि पिछले सीजन आरसीबी ने उन्हें रिलीज किया, जिसके बाद दिल्ली की टीम में वह शामिल हुए हैं। फाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।
रविंचद्रन अश्विन (चेन्नई सुपर किंग्स)
भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि वह घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। अश्विन पिछले कुछ सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि आईपीएल 2025 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। 38 वर्षीय पहले भी सीएसके के लिए खेल चुके हैं।
रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)
रोहित शर्मा लंबे समय से आईपीएल में बतौर बल्लेबाज और कप्तान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस को उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाया है। हालांकि पिछले सीजन वह बतौर बल्लेबाज खेले थे, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान चुना था। रोहित टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और अब शायद 37वर्षीय ये खिलाड़ी आईपीएल को भी अलविदा कह सकता है।
मोईन अली (कोलकाता नाइट राइडर्स)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली आईपीएल में 2018 से खेल रहे हैं। वह सबसे पहले आरसीबी के लिए खेले थे। वह करीब तीन साल तक टीम का हिस्सा रहे, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि इस साल वह कोलकाता की टीम का हिस्सा हैं और शायद अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं।