Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG PCB announces Pakistan playing XI for third Test against england

पाकिस्तान ने तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी

  • पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जाने वाले तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। शान मसूद के नेतृत्व वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 02:57 PM
share Share

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान तीसरे टेस्ट में बिना बदलाव के उतरने वाली है। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान ने कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था और उसका टीम को फायदा भी मिला। नई टीम के साथ पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे मैच में 152 रनों से करारी शिकस्त दी। तीसरे मैच में भी पाकिस्तान स्पिनरों की मददगार पिच पर खेलने के उतर सकता है।

पाकिस्तान ने फिटनेस और फॉर्म का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर कर दिया था। चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान की टीम में कमरान गुलाम, हसीबुल्लाह और स्पिनर मेहरान मुमताज को टीम में शामिल किया है। साथ ही अनुभवी स्पिनर साजिद खान और नोमान अली को भी टीम में जगह दी।

साजिद खान और नोमान अली ने अली दूसरे में अपने स्पिन से इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था और दोनों पारियों में सभी विकेट चटकाए। साजिद ने नौ विकेट लिए, जबकि नोमान ने 11 विकेट झटके। टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले कमरान गुलाम को दूसरे मैच में भी बरकरार रखा गया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:रैंकिंग: ऋषभ पंत ने विराट कोहली को पछाड़ा, फिफ्टी के बावजूद रोहित को नुकसान

इंग्लैंड के लिए अंतिम टेस्ट में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। क्योंकि पाकिस्तान एक बार फिर स्पिन फ्रेंडली विकेट पर खेलने के लिए उतरेगा। इस वजह से टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और क्योंकि टीम को पिछले मैच में स्पिनरों ने अपने दम पर जीत दिलाई,इसलिए पाकिस्तान स्पिनरों की मददगार पिच तैयार कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें